PM IN WEF: 'गूगल, अमेजॉन को नहीं जानते थे लोग, Tweet करती थी चिड़िया'
Advertisement
trendingNow1367467

PM IN WEF: 'गूगल, अमेजॉन को नहीं जानते थे लोग, Tweet करती थी चिड़िया'

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओपनिंग स्पीच में प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्नोलॉजी पर खास चर्चा की. उन्होंने अपनी स्पीच में गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियों को शामिल किया. 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री मोदी.

दावोस: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओपनिंग स्पीच में प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्नोलॉजी पर खास चर्चा की. उन्होंने अपनी स्पीच में गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियों को शामिल किया. ओसामा बिन लादेन से लेकर हैरी पॉटर तक का नाम शामिल था. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की यात्रा से शुरू की. पीएम मोदी ने कहा 1997 का दौर अलग था और अब का दौर अलग है. अब की चुनौतियां अलग है. 1997 में यूरो मुद्रा प्रचलित नहीं थी. ब्रेक्जिट के आसार नहीं थे. 1997 में बहुत कम लोगों ने ओसामा बिन लादेन का नहीं सुना था. हैरी पॉटर का नाम भी अनजाना था. 

  1. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओपनिंग स्पीच में PM ने टेक्नोलॉजी पर चर्चा की
  2. अपनी स्पीच में गूगल और अमेजॉन जैसी कंपनियों को शामिल किया
  3. स्पीच में ओसामा बिन लादेन से लेकर हैरी पॉटर तक का नाम शामिल था

टेक्नोलॉजी पर ये बोले पीएम मोदी

  • 1997 यूरो मुद्रा प्रचलित नहीं थी, ब्रेक्जिट के आसार भी नहीं थे.
  • 1997 में बहुत कम लोगों ने ओसामा बिन लादेन सुना था. हैरी पॉटर का नाम भी अनजाना था.
  • शतरंज के खिलाड़ियों को कम्प्यूटर से हारने का गंभीर खतरा नहीं था. 
  • सायबर स्पेस में गूगल का अवतार नहीं हुआ था.
  • 1997 आप इंटरनेट पर अमेजॉन शब्द ढूंढते तो आपको नदियां और घने जंगलों के बारे में सूचना मिलती. 
  • उस जमाने में ट्वीट करना चिड़ियों का काम काम था, मनुष्य का नहीं. 
  • वह पिछली शताब्दी थी. आज दो दशक के बाद हमारा विश्व और हमारा समाज बहुत जटिल नेटवर्क के नेटवर्क हैं. 

LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन को दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बताया

टेक्नोलॉजी के लिए ये हैं चुनौतियां
पीएम मोदी ने कहा टेक्नोलॉजी के दूरगामी परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं. समय, शांति, सुरक्षा नई गंभीर चुनौतियां हम अनुभव कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी ड्रिवन होने के कारण रहने और काम करने के व्यवहार को टेक्नोलॉजी ने प्रभावित किया है. टेक्नोलॉजी के जोड़ने, मोड़ने और तोड़ने तीनों आयामों का बड़ा उदाहरण, सोशल मीडिया के प्रयोग में देखने को मिलता है. 

WEF: जब पीएम नरेंद्र मोदी ने दावोस में ओसामा बिन लादेन और हैरी पॉर्टर का जिक्र किया

डाटा पर काबू रखने वाले का होगा वर्चस्व
आज डाटा बहुत बड़ी संपदा है. डाटा के ग्लोबल फ्लो से सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौती भी. डाटा के पहाड़ बन रहे हैं. इन पर नियंत्रण की दौड़ लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि जो डाटा को काबू में रखेगा वो ही भविष्य पर अपना वर्चस्व बनाएगा. 

Trending news