जियाे ने अपने फोन में बड़ा बदलाव किया है. इस नए फोन में अब तीन लोकप्रिय एप मिलेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में एक बार फिर से कंपनी की ओर से कई घोषणाएं की गईं. इनमें सबसे खास घोषणा रही जियो फोन 2 की. इसकी घोषणा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी ने की. मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एजीएम में कहा आने वाला साल भी कंपनी के लिए ट्रांसफॉर्मेशनल रहेगा. जियो फोन 2 में इस बार कई नए फीचर जोड़े गए है. रिलायंस के फोन में पहले फेसबुक मिलता था, लेकिन अब इसमें यूट्यूब और व्हाट्सएप भी मिलेंगे.
माना जा रहा है कि अपनी लॉन्चिंग के साथ ही मार्केट में जगह बनाने वाली जियो सर्विस के फोन भी आने वाले दिनों में इस मार्केट की दिशा बदल देंगे. आइए जानते हैं कि जियाे फोन में और कौन कौन सी विशेषताएं होंगी. जियो फोन-2 15 अगस्त से मिलना शुरू होगा. पुराना फोन देकर नया फोन 21 जुलाई से लिया जा सकेगा. इसे 501 रुपए और देकर लिया जा सकेगा. ये ऑफर जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए होगा. वह मानसूर हंगामा ऑफर के तहत पुराना फोन देकर नया फोन 501 में ले सकता है.
RIL 41st AGM: यूजर्स के लिए बड़े ऐलान, JIO वालों को मिलेंगे इतने सारे फायदे
ये होंगी इस नए फोन की विशेषताएं
15 अगस्त से जियोफोन-2 मिलेगा, कीमत 2,999 रुपए होगी.
जियो फोन से घर के उपकरण भी चलाए जा सकेंगे.
घर के कैमरे भी इस जियो फोन 2 से चलाए जा सकेंगे.
इसके तीनों एप वॉयस कमांड से खोले जा सकेंगे.
इस जियो फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब मिलेंगे.
इस फोन में एफएम, वाई फाई, जीपीएस की सुविधा मिलेगी.
फोन में 512 एमबी की रैम होगी. इंटरनल मेमोरी 4 जीबी होगी.
फोन की मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
फोन में डुअल सिम की सुविधा होगी. लाउड मेनो स्पीकर होगा.
इसकी बैटरी 2000 एमएएच की होगी.
2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा