Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, 91 GB डाटा वाला प्लान हुआ महंगा
Advertisement
trendingNow1347854

Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर, 91 GB डाटा वाला प्लान हुआ महंगा

बदलाव के बाद कंपनी ने बुधवार सुबह इस प्लान की कीमत 499 रुपये कर दी. कीमतों में हुए इस बदलाव के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है.

459 रुपये वाले जियो प्लान में 84 GB 4G डाटा मिलता है. (file pic)

नई दिल्ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दिवाली के बाद यूजर्स को झटका दिया है. कंपनी की तरफ से 91 GB डाटा वाले प्लान की कीमतों में बदलाव किया गया है. आपको बता दें कि Jio की तरफ 91 GB डाटा के प्लान को हाल ही में पेश किया गया था. Jio की तरफ से इस प्लान को पेश करते समय 491 रुपए का बताया गया था. लेकिन इस प्लान की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद ही इसकी कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सोमवार तक इस प्लान की कीमत 491 रुपये थी.

बदलाव के बाद कंपनी ने बुधवार सुबह इस प्लान की कीमत 499 रुपये कर दी. कीमतों में हुए इस बदलाव के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया है. न ही अभी यह साफ हो सका है कि कंपनी ने कीमतों में बदलाव क्यों किया है. Reliance Jio का 91 GB वाला यह प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : अब Jio के 149 रुपये के प्लान में भी मिलेगा अनलिमिटेड डाटा

91 दिन की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 1 GB 4G डाटा दिया जाता है. पहले 499 रुपए का रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को प्रतिदिन 2 GB 4G डाटा दिया जाता था. लेकिन जियो धन धना धन ऑफर के बाजार में आने के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया. फिलहाल Jio का 499 रुपए (पुराना 491 रुपए) वाले रीचार्ज को जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें : Jio यूजर्स के लिए दिवाली पर बुरी खबर, महंगे किए प्लान

यदि आप इस प्लान के तहत रीचार्ज कराना चाहते हैं तो आपको मायजियो एप के रीचार्ज सेक्शन में जाना होगा. 459 रुपये वाले जियो प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 84 GB 4G डाटा मिलता है. वहीं 509 रुपये वाले प्लान में आपको 49 दिनों तक इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 GB 4G डाटा दिया जाएगा.

Trending news