ये हैं 2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जानें आपका पसंदीदा App किस नंबर पर आता है?
Advertisement
trendingNow12413770

ये हैं 2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जानें आपका पसंदीदा App किस नंबर पर आता है?

Top 10 Social Media Platforms: सोशल मीडिया लोगों को दुनिया भर में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसकी मदद से दुनिया के एक कोने में बैठा व्यक्ति दुनिया के दूसरे कोने में बैठे व्यक्ति से कनेक्ट कर सकता है. दुनिया भर में 5 अरब से ज्यादा एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हैं, जो वैश्विक जनसंख्या का 62.3% है. 

ये हैं 2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जानें आपका पसंदीदा App किस नंबर पर आता है?

Social Media Platforms Ranking: सोशल मीडिया लोगों को दुनिया भर में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसकी मदद से दुनिया के एक कोने में बैठा व्यक्ति दुनिया के दूसरे कोने में बैठे व्यक्ति से कनेक्ट कर सकता है. दुनिया भर में 5 अरब से ज्यादा एक्टिव सोशल मीडिया यूजर्स हैं, जो वैश्विक जनसंख्या का 62.3% है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गए हैं. 

सोशल मीडिया के उपयोग में वृद्धि
2024 तक, वैश्विक जनसंख्या का 66% से ज्यादा इंटरनेट का उपयोग करता है, जिसमें कुल 5.35 बिलियन यूजर्स हैं. पिछले वर्ष, इंटरनेट यूजर्स में 1.8% की वृद्धि हुई है, जिसमें 97 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं. इसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स में इजाफा हुआ है. पिछले 12 महीनों सोशल मीडिया यूजर्स में 5.6% की वृद्धि हुई है या 266 मिलियन नए यूजर्स जुड़े हैं. भारत में अकेले लगभग 821 मिलियन इंटरनेट यूजर्स और 462 मिलियन एक्टिव सोशल मीडिया अकाउंट थे, जो इंटरनेट यूजर्स में 2.6% की वृद्धि को दिखाता है. 

साल 2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो कई पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स शामिल है. हम आपको इनकी लिस्ट बताते हैं. यह लिस्ट इन प्लेटफॉर्म्स के यूजर बेस और पॉपुलैरिटी के आधार पर तैयार की गई है. इससे आप यह जान पाएंगे कि आपकी पसंदीदा सोशल मीडिया ऐप किस नंबर पर आती है और इस समय उसके कितने यूजर्स हैं. 

यह भी पढ़ें - Apple ने LCD स्क्रीन को कहा अलविदा, iPhone के सभी मॉडल्स में मिलेगा OLED डिस्प्ले 

2024 के टॉप 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 
सबसे पहले नंबर पर Facebook आता है. 2024 में इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 3,070 मिलियन है. दूसरे नंबर पर यूट्यूब है, जिसके यूजर्स की संख्या 2,500 है. व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम 2-2 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 1.600 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ टिकटॉक पांचवे नंबर है. 1,360 और 977 मिलियन यूजर्स के साथ फेसबुर मैसेंजर छठे और सातवें नंबर पर है. आठवें औन नौवें नंबर पर टेलीग्राम और स्नैपचैट है, जिनके यूजर्स 900 और 800 मिलियन हैं. 755 मिलियन यूजर्स के साथ Douyin दसवें पायदान पर है. 

यह भी पढ़ें - Whatsapp का ये नीला गोला हो जाएगा और भी मजेदार, फटाक से देगा जवाब, ऐसे दे पाएंगे कमांड

 

Trending news