WhatsApp की नजर से बच पाना है नामुमकिन, सितंबर में बैन किए इतने लाख अकाउंट्स, जानें वजह
Advertisement
trendingNow12499213

WhatsApp की नजर से बच पाना है नामुमकिन, सितंबर में बैन किए इतने लाख अकाउंट्स, जानें वजह

WhatsApp Account Ban: व्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह लोगों के साथ कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. लेकिन, कुछ लोग का व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल भी करते हैं. इसी के चलते व्हाट्सएप ने भारत में लाखों अकाउंट्स को बैन किया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp की नजर से बच पाना है नामुमकिन, सितंबर में बैन किए इतने लाख अकाउंट्स, जानें वजह

WhatsApp Rules: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. यह लोगों के साथ कनेक्ट करने का मजेदार तरीका है. इसकी मदद से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं और ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. कंपनी भी यूजर्स को कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध करती है, जिससे उनकी चैट मजेदार हो जाती है. लेकिन, कुछ लोग का व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल भी करते हैं. इसी के चलते व्हाट्सएप ने भारत में लाखों अकाउंट्स को बैन किया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

WhatsApp ने बैन किए 85 लाख से ज्यादा अकाउंट्स 
WhatsApp ने कहा है कि उसने सितंबर महीने में भारत में 85 लाख से ज्यादा खराब अकाउंट्स को बैन कर दिया है. व्हाट्सएप ने कहा कि इनमें से 16 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत मिलने से पहले ही बैन कर दिया गया था. 

WhatsApp की कार्रवाई 
नए आईटी नियम 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप को देश से 8,161 शिकायतें मिलीं और उसने 97 मामलों में कार्रवाई की. व्हाट्सएप ने कहा कि उसे देश से ग्रीवांस अपीलेट कमेटी से दो आदेश मिले और उसने दोनों का पालन किया. 

यह भी पढ़ें - भारत में धड़ल्ले से बिक रहे स्मार्टफोन्स, दूसरे नंबर पर रहा Apple, जानें पहले नंबर पर कौन सा ब्रांड?

WhatsApp ने क्या कहा
व्हाट्सएप ने कहा कि वह यूजर्स को अकाउंट ब्लॉक करने और समस्या वाले कंटेंट की शिकायत करने की सुविधा देता है. कंपनी ने कहा कि वह यूजर्स के फीडबैक पर ध्यान देती है और गलत सूचनाओं को रोकने और साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों के साथ काम करती है. 

यह भी पढ़ें - इन iPhone यूजर्स को मिलेगा फ्री में फोन रिपेयर कराने का ऑफर, जानें क्या आप होंगे शामिल?

WhatsApp किसी अकाउंट को कैसे बैन करता है
व्हाट्सएप तीन कारणों से किसी अकाउंट को बैन करता है. व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाते समय अगर कोई गड़बड़ी होती है तो कंपनी अकाउंट को बैन कर सकती है. अगर कोई व्हाट्सएफ पर स्पैम, फेक न्यूज या गलत जानकारी शेयर करता है तो कंपनी उसका अकाउंट बैन कर सकती है. इसके अलावा अगर कई यूजर्स किसी व्यक्ति की शिकायत करते हैं, तो व्हाट्सएप उसके अकाउंट की जांच करता है. अगर उसकी एक्टिविटीज नियमों के खिलाफ पाई जाती हैं, तो उसका अकाउंट बैन हो सकता है.

Trending news