फोटो शूट कर Xiaomi को भेजें, मिलेगा 19 लाख का इनाम
Advertisement

फोटो शूट कर Xiaomi को भेजें, मिलेगा 19 लाख का इनाम

चीनी कंपनी की तरफ से इस कंप्टीशन का आयोजन इंडिया, रसिया, विएतनाम और इंडोनेशिया में किया जा रहा है. यह इवेंट 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, इसमें शामिल होने के लिए आप 11 दिसंबर तक फोटो भेज सकते हैं. विजेता की घोषणा कंपनी की तरफ से 20 दिसंबर को की जाएगी.

प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी. (फोटो साभार www.mi.com)

नई दिल्ली : यदि आपकी फोटो शूट के बारे में बेहतर समझ है और आपको फोटो शूट करने में मजा आता है तो यह कंप्टीशन आपके लिए ही है. आप नॉर्मली भी फोटो शूट करके Xiaomi को भेजकर इस कंप्टीशन में हिस्सा ले सकते हैं. दरअसल चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी श्योमी (xiaomi) एक फोटोग्राफी चैलेंज लेकर आई है. यदि आप भी इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको फोटोशूट कर सब्मिट करना होगा. कंप्टीशन में हिस्सा लेने वाले को 19 लाख 64 हजार रुपए का अवॉर्ड मिलेगा.

  1. 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है एमआई का कंप्टीशन
  2. कंप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए 11 दिसंबर तक भेजें फोटो
  3. कंप्टीशन के विनर की घोषणा 20 दिसंबर को की जाएगी

चीनी कंपनी की तरफ से इस कंप्टीशन का आयोजन इंडिया, रसिया, विएतनाम और इंडोनेशिया में किया जा रहा है. यह इवेंट 20 अक्टूबर से शुरू हो चुका है, इसमें शामिल होने के लिए आप 11 दिसंबर तक फोटो भेज सकते हैं. विजेता की घोषणा कंपनी की तरफ से 20 दिसंबर को की जाएगी.

यह भी पढ़ें : घर को मिनी होटल बनाकर करें कमाई, OYO दे रही ये खास मौका

आप भी ले सकते हैं हिस्सा
इस कंप्टीशन में शामिल होने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ खास शर्ते तय की गई हैं. इसमें केवल श्योमी Mi A1 वाले यूजर ही हिस्सा ले सकते हैं. यदि आपके पास श्योमी Mi A1 नहीं है तो आप बाजार से खरीदकर इस कंप्टीशन में हिस्सा ले सकते हैं. यह फोन कंपनी की तरफ से सितंबर में लॉन्च किया गया था. इस इवेंट को कंपनी इस फोन के प्रमोशन के लिए आयोजित कर रही है. शर्त यह है कि आपको इस कंप्टीशन के लिए Mi A1 से ही फोटो खींचना होगा और उसे कंप्टीशन में भेजना होगा.

यह है भाग लेने का तरीका
कंप्टीशन के लिए आपको एमआई की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करनी होंगी. फोटो के लिए यहां पर अलग-अलग कैटेगरी बनाई हैं. जिनमें लाइफस्टाइल, नेचर, एनिमल्स, लैंडस्केप और पीपल के साथ अन्य कई कैटेगरी हैं. प्रतिभागियों की तरफ से भेजे गए बेस्ट फोटो का चुनाव एक कमेटी की तरफ से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM मोदी की स्कीम बनाएगी 'बिजनेसमैन', महीने में 30 हजार रुपए मिलेंगे

19 लाख 64 हजार का पहला इनाम
कंप्टीशन में पहला पुरस्कार जीतने वाले शख्स को 19 लाख 64 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. दूसरे नंबर के लिए दो विजेता का ऐलान किया जाएगा, इन्हें 6 लाख 54 500 रुपए की इनामी राशि मिलेगी. वहीं तीसरे नंबर के लिए तीन विनर चुने जाएंगे, इन तीनों में से हर एक को 3 लाख 27 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी हर रीजन के टॉप 5 यूजर्स को भी चुनेगी. इनमें से हर एक को Mi A1 दिया जाएगा.

एडिटिंग करना मना
इस कंप्टीशन में भेजे जाने वाले फोटो की किसी भी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन से एडिटिंग करना मना है. फोटो शूट और एडिटिंग के लिए Mi A1 का ही इस्तेमाल करना है. एक प्रतिभागी 11 दिसंबर तक हर रोज 10 फोटो अपलोड कर सकता है. इवेंट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें.

Trending news