पेरिस शहर की खूबसूरती की बात ही कुछ ऐसी ही कि आप खुद को यहांं जाने से रोक ही नहीं पाएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : प्यार का शहर पेरिस दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में से एक है जहां ज्यादातर लोग घूमना पसंद करते है. इन दिनों बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी मां के साथ यहां शॉपिंग करने में बिजी हैं. प्रियंका यहां पर अपनी शादी के लिए खरीदारी कर रही हैं. प्रियंका की शादी भारतीय और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दुल्हन बनेंगी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग शूज की शॉपिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इतना ही नहीं प्रियंका ने उनकी शादी का कार्ड और लड्डू भी पेरिस से बनाएं हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रोमांस के इस शहर को बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सेलिब्रेटीज क्यों इतना पसंद करते हैं.
रोमांस का शहर पेरिस
पेरिस दुनिया के तीन सबसे ज्यादा देखें जाने वाले शहरों में से एक है इसलिए बैंकाक और लंदन जैसे शहरों के घूमने की सूची में हर पर्यटक पेरिस का नाम जरूर शामिल करता है. पेरिस अपने आप में इतना आकर्षक हैं कि फिल्मी सितारे भी यहां के माहौल में खुद को फिट करने से नहीं रोक पाते. दरअसल पेरिस को उसकी कई विशेष बातों की वजह से जाना जाता हैं, जैसे कि कला का प्रदर्शन, प्रेम की नगरी, फैशन, संगीत का शहर, खाने के शौक़ीन, खूबसूरती, आज़ादी, बराबरी भाईचारा आदि.
Couple Trip: इस शहर में हो रही है दीपिका-रणवीर की शादी, जानें यहां घूमने का बजट
इलेक्ट्रॉनिक संगीत के फैंस होते हैं इकट्ठा
पेरिस को कला का शहर भी कहा जाता है क्यूंकि यहां 200 से भी ज्यादा संग्रहालय हैं. 1793 में ओपन हुआ 'म्यूजे दु लूव्र' दुनिया के कुछ सबसे खास संग्रहालयों में से एक है, यहां कला के 35 हजार से ज्यादा नमूने रखे गए हैं. इस संग्रहालय की सबसे खास बात यह है कि यहां पर 'लियोनार्डो द विंची' की विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा पेंटिंग हैं. संगीत भी कला का वो मधुर रूप है जिससे ज्यादातर इंसान जुड़े हुए हैं. पेरिस में होने वाले टेक्नो परेड वहां के लोगों का संगीत के प्रति प्रेम साफ दर्शाता हैं. हर साल 35 हज़ार से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक संगीत के फैंस पेरिस की सड़कों पर एक साथ नाचते थिरकते नजर आते है.
(फोटो साभार- @Paris)
फैशन नगरी के नाम से मशहूर
पेरिस प्रेमियों की सबसे मनपसंद जगह बताई जाती है. इस प्रेम के शहर को और ज़ादा खास बनाने वाली एक 130 मीटर ऊंची दीवार है. यह बात शायद सुनने में अटपटी लगे मगर ये सच है. 40 वर्ग मीटर फैली इस दीवार पर कलाकारों ने 612 टाइल्स पर 300 भाषाओं में 'आई लव यू' लिखा है. यह कलाकारी साफ दर्शाती हैं कि प्रेम की कोई एक जुबां नहीं होती. फैशन की बात हो और पेरिस के सबसे जाने-माने ब्रांड्स का नाम न आये ऐसा तो हो नहीं सकता. कोको, शनेल ब्रांड को महिलाओं के फैशन में बड़ी क्रांति लाने वाला ब्रांड माना जाता है. जर्मन अभिनेत्री रोमी श्नाइडर कहती हैं कि पेरिस में मैंने जीना, प्यार करना, एक जगह से दूसरी जगह जाना और खासकर तैयार होना सीखा.
Destination Wedding : 700 साल पुराने विला में हुई दीपिका-रणवीर की शादी, जानें एक दिन का खर्च
लें फ्रांसीसी खाने का मजा
इतना घूमने के बाद हर पर्यटक को पेट भरने के लिए अच्छे खाने की तलाश तो होगी ही और फ्रांस निवासी भी खानपान के बेहद शौकीन हैं. फ्रांसीसी खाने का मजा लेना है तो पेरिस को नहीं भूला जा सकता. छोटे बड़े सभी तरह के रेस्टोरेंट्स मेहमानों का खूब ख्याल रखते हैं और लज्जत से भर देते हैं. पेरिस अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने आजादी, बराबरी और भाईचारे के लिए भी जाना जाता है. एक तरफ सेन नदी के किनारे 1991 से यूनेस्को की विश्व धरोहरों की सूची में शामिल होकर इस शहर की शोभा बढ़ाते हैं, वही दूसरी तरफ पेरिस के सबसे बड़े स्क्वेयर में से एक प्ले दे ला रिपब्लिक स्क्वायर फ्रांसीसी गणतंत्र की पहचान बन चुका हैं.