Afghanistan: Taliban का लोगों के साथ क्रूरता का सिलसिला शुरू, शख्स के मुंह पर डामर डालकर किया ऐसा
Advertisement
trendingNow1968443

Afghanistan: Taliban का लोगों के साथ क्रूरता का सिलसिला शुरू, शख्स के मुंह पर डामर डालकर किया ऐसा

Islamic Sharia Law In Afghanistan: अफगानिस्तान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. आतंकी हर जगह अपनी मनमानी कर रहे हैं और लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.

फोटो साभार- ट्विटर @Roh_Yakobi

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के सत्ता पर काबिज होने से जिस बात का डर था, अब वही होना शुरू हो गया है. यहां कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. आतंकी किसी को भी घर से निकालकर पीटने लगते हैं और निशाना बनाते हैं. राजधानी काबुल (Kabul) में भी एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही किया गया.

  1. अफगानिस्तान में खौफ का माहौल
  2. मुंह काला करके निकाली शख्स की परेड
  3. महिला को गोलियों से भूना

घर से निकालकर शख्स को पीटा

द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में तालिबान के आतंकियों ने एक शख्स को पकड़कर जमकर पीटा और बाद में उसके मुंह पर डामर पोत दिया. इसके बाद उन्होंने पीड़ित शख्स की परेड करवाई. शख्स पर आरोप था कि उसने चोरी की थी. इस दौरान शख्स को सड़क के किनारे हाथ ऊपर करके बैठने के लिए भी कहा गया. फिर एक आंतकी ने पीड़ित के ऊपर रॉकेट लॉन्चर भी तान दिया.

ये भी पढ़ें- कौन है मुल्ला बरादर? जो बन सकता है अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति

तालिबानी आतंकियों ने दी ये दलील

तालिबानी आतंकियों ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया जिससे कि उस शख्स को अपने पापों से मुक्ति मिला जाए. गौरतलब है कि तालिबान के आतंकियों के इस रवैये से अफगानिस्तान में खौफ का माहौल है. तालिबान ने वादा किया है कि वह अफगानिस्तान में इस्लामिक शरिया कानून लागू करेगा.

 

 

fallback

बुर्का नहीं पहनने पर दी खौफनाक सजा

इससे पहले तालिबानी आतंकियों ने एक महिला को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला था क्योंकि वह बिना बुर्का पहने घर से बाहर निकल आई थी. यह घटना अफगानिस्तान के Takhar प्रांत के Taloqan शहर में हुई.

ये भी पढ़ें- खुल गई इस शख्स की लॉटरी, बार इस गलती के लिए देगा 40 करोड़ रुपये का मुआवजा

इसी तरह कंधार में पढ़ाने वाली एक 21 साल की महिला टीचर ने बताया कि वह भागकर काबुल आ गई हैं. यहां वह हर वक्त घर में बंद रहती हैं और बाहर बिल्कुल भी नहीं निकलती हैं. उन्हें हमेशा यह डर रहता है कि जल्द ही कोई न कोई आतंकी उनके घर का दरवाजा खटकाएगा.

LIVE TV

Trending news