Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका भले ही तालिबान (Taliban) को लेकर ऊपर से सख्त रुख अपना रहा है लेकिन अंदरखाने से उसके मन में कुछ और ही चल रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक तालिबानी नेता मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) से CIA डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने काबुल में मुलाकात की है. दोनों के बीच सोमवार को हुई इस मुलाकात के बाद किसी तरह की डील होने के संकेत भी मिल रहे हैं.
हाई लेवल मीटिंग में बरादर और सीआईए डायरेक्टर (CIA Director) का आमना-सामना हुआ है. जानकारी के मुताबिक काबुल पर कब्जे के बाद यह पहली ऐसी उच्च स्तरीय वार्ता है जिसमें किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने तालिबान से बातचीत की है. अमेरिका के पास 31 अगस्त तक अपनी सेना को अफगानिस्तान (Afghanistan) से वापस बुलाने की डेडलाइन है और इसे लेकर तालिबान-अमेरिका की बीच ठनी हुई है.
माना जा रहा है कि सीआईए डायरेक्टर ने अमेरिकी नागरिकों के अफगानिस्तान से निकालने के मुद्दे पर ही तालिबानी नेता से चर्चा की है. काबुल एयरपोर्ट में मौजूदा वक्त में भी कई देशों के नागरिक फंसे हुए हैं जो मुल्क छोड़कर जाना चाहते हैं. भारत, अमेरिका समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को वहां से निकाला है बावजूद इसके कई अफगानी नागरिक भी अपना देश छोड़कर बाहर जाना चाहते हैं.
खुफिया एजेंसी ने इस मुलाकात पर अब कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही व्हाइट हाउस की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है. अमेरिका के कई न्यूज चैनल ने इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है. तालिबान पहले ही साफ कर चुका है कि वह अमेरिका को किसी भी कीमत पर डेडलाइन के बाद अपने सैनिकों की मौजूदगी रखने की इजाजत नहीं देगा.
ये भी पढ़ें: काबुल से इस महिला को अकेले लेकर उड़ा प्लेन, एयरपोर्ट के बाहर जमा हजारों की भीड़
वॉशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने ही खुफिया एजेंसी के डायरेक्टर को तालिबानी नेता से मुलाकात के लिए काबुल भेजा है. इस बातचीत के एजेंडे में अमेरिका नागरिकों का काबुल से रेस्क्यू और सैनिकों की वापसी पर चर्चा होने के संकेत हैं. बाइडेन पहले ही काबुल से अपने नागरिकों को निकालने के ऑपरेशन को काफी चुनौतीपूर्ण और कठिन काम बता चुके हैं.