Trending Photos
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport Firing) के बाहर तालिबानी आतंकियों (Taliban Terrorists) ने गोलीबारी की है. अमेरिकी मीडिया के हवाले से खबर है कि उन्होंने भीड़ पर स्मोक ग्रेनेड भी फेंके हैं. गोलीबारी से काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई है.
बता दें कि काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वहां के लोग दहशत में हैं. वह किसी भी तरह अफगानिस्तान से बाहर जाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) पहले ही अपने 51 करीबी लोगों के साथ देश छोड़कर जा चुके हैं. काबुल पर तालिबानी आतंकियों का कब्जा होने से पहले ही वो अफगानिस्तान से भाग गए. बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अशरफ गनी के उनके देश में होने की पुष्टि की थी.
ये भी पढ़ें- कौन है मुल्ला बरादर? जो बन सकता है अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति
जान लें कि मानवीय आधार पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अशरफ गनी को अपने देश की नागरिकता भी दे दी है. आरोप है अशरफ गनी अपने साथ नोटों से भरे बैग ले गए हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया है.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ बगावत शुरू हो चुकी है. बुधवार को अफगानिस्तान के जलालाबाद और खोश्त में अफगानी नागरिकों ने हाथों में अपने देश का झंडा लेकर मार्च निकाला. हालांकि तालिबानी आतंकियों को ये मार्च पसंद नहीं आया और उन्होंने आम नागरिकों पर गोलियां चला दीं.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी विमान से गिरे लड़के के परिवार ने सुनाई दर्दनाक मंजर की दास्तां, हाथ-पैर भी थे गायब
अफगानिस्तान के झंडे के साथ अफगानी नागरिकों का मार्च निकालना तालिबानी आतंकियों को इतना चुभा कि उन्होंने मौके पर मौजूद पत्रकारों पर भी हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की. इस दौरान कई पत्रकार घायल हो गए.
LIVE TV