पाकिस्तान में क्रिसमस के दिन जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ हाईप्रोफाइल मुलाकात के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ हाईप्रोफाइल मुलाकात के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में कुलभूषण इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. हालांकि यह वीडियो मुलाकात से दो दिन पहले का बताया जा रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो को चार कट में एडिट करके जारी किया गया है. विदेश मामलों के जानकार इस मुलाकात को पाकिस्तान का हाईप्रोफाइल ड्रामा बता रहे हैं.
मुलाकात के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फजल ने मीडिया से कहा कि इस्लाम शांति और प्रेम का धर्म है इसी आधार पर मानवता के आधार पर उन्होंने भारत की अपील को मंजूर किया कि जाधव की परिवार से मुलाकात कराई जाए. इस दौरान प्रवक्ता ने दुबई स्थित जर्मन हॉस्पिटल की ओर से वह सर्टिफिकेट भी जारी किया गया, जिसमें कुलभूषण को पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, जो कुछ भी वह सभी के सामने है. उन्होंने कहा कि अब मानवता की मिसाल पेश करते हुए भारत को भी कश्मीर मामले ऐसे ही कदम उठाने जाने चाहिए, क्योंकि वहां लंबे समय से बेनुगाहों का खून बहाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मां और पत्नी से मिले तो, लेकिन छू नहीं पाए, बीच में थी ये रुकावट, जानें 10 खास बातें-
WATCH: Pakistan Foreign Ministry addresses the media in Islamabad #KulbhushanJadhav https://t.co/4s7kyRfhIO
— ANI (@ANI) December 25, 2017
इस वीडियो को विदेश मंत्रालय में लगी बड़ी स्क्रीन पर चलाया गया था. पाकिस्तान ने इस मुलाकात को अपनी उदारवादी नीति के तौर पर पेश किया है. पाक सरकार ने कहा कि वह इस मुलाकात को पाकिस्तान के कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिवस पर एक इंसानियत के नाते करवा रहा है. इस पर पाक ने भारत सरकार को सलाह दे डाली कि वह भी कश्मीर मामले में ऐसी ही उदारवादी नीति का पालन करे.
ये भी पढ़ें: VIDEO : अपनी मां और पत्नी से मिले कुलभूषण जाधव, विदेश मंत्रालय में 40 मिनट चली मुलाकात
इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान ने एक शानदार स्क्रिट तैयार की. इस स्क्रिट को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की कट्टरवाद और आतंकवाद के तौर बनी छवि को साफ करने के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि जो मुलाकात आयोजित की गई उसमें मुलाकात में जैसा कुछ भी नहीं था.
ये भी पढ़ें: जाधव परिवार की मुलाकात के बाद PAK ने थपथपाई अपनी पीठ, बोला सफेद झूठ
जाधव और परिवार के बीच मुलाकात इस्लामाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में संपन्न हुई. दोपहर 2.18 बजे शुरू हुई मुलाकात ठीक 40 मिनट तक चली. इस मुलाकात के लिए विदेश मंत्रालय में एक विशेष कमरा तैयार किया गया था. जिसे कांच की मोटी दीवार में विभाजित किया गया.