न्यूयॉर्क हमला: उज्बेक नागरिक पर आतंकवाद का आरोप, ISIS नेता बगदादी से था प्रभावित
Advertisement
trendingNow1349151

न्यूयॉर्क हमला: उज्बेक नागरिक पर आतंकवाद का आरोप, ISIS नेता बगदादी से था प्रभावित

सेइपोव (29) पर आरोप है कि उसने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को सहायता पहुंचायी, हिंसा को अंजाम दिया और मोटर वाहन कानून का उल्लंघन किया है.

न्यूयॉर्क हमले का दोषी उज्बेक आव्रजक सैफुल्लु सेइपोव. (Reuters/2 Nov, 2017)

वॉशिंगटन: आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित होकर न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या करने वाले उज्बेक आव्रजक सैफुल्लु सेइपोव पर गुरुवार (2 नवंबर) को अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने ‘‘आम नागरिकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य’’ से ट्रक से हमला किया. सेइपोव (29) पर आरोप है कि उसने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को सहायता पहुंचायी, हिंसा को अंजाम दिया और मोटर वाहन कानून का उल्लंघन किया है.

  1. न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था.
  2. सेईपोव  ने अस्पताल में अपने कमरे आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है.
  3. सेईपोव पर अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाये हैं.

लोअर मैनहट्टन में हैलोवीन डे पर सेइपोव ने कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में सेइपोव को गोली मारी जो उसके पेट में लगी है. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 9/11 के बाद शहर में यह सबसे बड़ी आतंकवादी घटना है. न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में बुधवार (1 नवंबर) को सेइपोव का ऑपरेशन किया गया. उसे गुरुवार (2 नवंबर) को व्हीलचेयर पर ही संघीय अदालत में पेश किया गया जहां उसने कोई अर्जी नहीं दी.

हालांकि, एफबीआई ने न्यूयॉर्क की संघीय अदालत के समक्ष 10 पन्नों की शिकायत दर्ज करायी है. अपनी शिकायत में एफबीआई ने कहा है कि न्यू जर्सी निवासी सेइपोव ने आईएसआईएस से प्रेरित होकर यह आतंकवादी हमला किया है. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अस्पताल के अपने कमरे में ‘‘आईएसआईएस का झंडा लगाने का अनुरोध किया है’’ उसका कहना है कि उसने जो किया, ऐसा करके उसे अच्छा लग रहा है. सेइपोव ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह इस्लामिक स्टेट के वीडियो देखकर प्रेरित हुआ है, खास तौर से आईएसआईएस के नेता अबु बाकर अल-बगदादी वाले वीडियो से.

शिकायत में कहा गया है कि सेइपोव ने ‘‘आम लोगों को अधिकतम नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य’’ से ट्रक हमला किया और उसने खास तौर से हैलोवीन डे को चुना क्योंकि ‘‘उसे लगा कि अवकाश होने के कारण उस दिन सड़कों पर ज्यादा संख्या में लोग होंगे.’’ अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एक साल से हमले की योजना बना रहा था और करीब दो महीने पहले उसने ट्रक का इस्तेमाल करने की योजना बनायी.

इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि न्यूयॉर्क आतंकवादी हमले के संदिग्ध सेइपोव को ‘‘शत्रु लड़ाका’’ माना जाएगा. किसी संदिग्ध को इस श्रेणी में रखने का अर्थ है कि उसे हिरासत के दौरान सामान्य तौर पर सभी बंदियों को मिलने वाले अधिकार प्राप्त नहीं होंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम उसे शत्रु लड़ाका मानेंगे.’’ उन्होंने तर्क दिया कि सेइपोव ने जो किया है उसे देखते हुए वह इसी लायक है.

उन्होंने कहा, हालांकि इस संबंध में अभी तक अंतिम फैसला नहीं हुआ है. सैंडर्स ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अभी तक अंतिम फैसला हुआ है. इसके लिए हम तय प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करेंगे.’’ सेइपोव को ‘शत्रु लड़ाका’ करार दिये जाने का मतलब है कि हिरासत के दौरान उसे वकील पाने जैसे सामान्य अधिकार भी नहीं मिलेंगे और उसे बिना किसी आरोप के अनिश्चित काल के लिए बंदी बनाकर रखा जा सकता है. इस प्रक्रिया के तहत सेइपोव को गुआन्तानामो बे भी भेजा जा सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल दिन में संकेत दिया था कि वह ऐसा करने के इच्छुक हैं. गौरतलब है कि 9/11 के हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों को गुआन्तानामो बे जेल में बंद रखने के लिए ‘शत्रु लड़ाके’ का दर्जा दिया गया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, न्यूयॉर्क हमलावर को मौत की सजा सुनायी जाए

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ व्यक्तियों की हत्या कर देने वाले उज्बेक प्रवासी सैफुल्लो सेईपोव के लिए गुरुवार (2 नवंबर) को मृत्युदंड की मांग की. ट्रंप बुधवार (1 नवंबर) के इस हमले की निंदा करने में मुखर हैं. बुधवार (1 नवंबर) को न्यूयॉर्क में आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के समीप लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया था जिससे आठ व्यक्तियों की जान चली गयी थी और करीब एक दर्जन अन्य घायल हो गये थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘न्यूयॉर्क हमले का आतंकवादी खुश था क्योंकि उसने अस्पताल में अपने कमरे में आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है. उसने आठ लोगों को मार डाला और 12 अन्य को बुरी तरह घायल कर दिया.’

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news