इस्लामिक स्टेट ने कबूला, ISIS का ‘लड़ाका’ था न्यूयॉर्क का हमलावर
Advertisement
trendingNow1349291

इस्लामिक स्टेट ने कबूला, ISIS का ‘लड़ाका’ था न्यूयॉर्क का हमलावर

सैफुल्लू सेइपोव ने मैनहट्टन में साइकिल ट्रैक पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक ट्रक घुसा दिया जिससे कुचलकर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये.

न्यूयॉर्क हमले का दोषी उज्बेक आव्रजक सैफुल्लु सेइपोव. (Reuters/2 Nov, 2017)

वॉशिंगटन: न्यूयॉर्क में हैलोविन के दिन ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या करने वाले व्यक्ति को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपना ‘‘लड़ाका’’ बताया है. अमेरिका की एक निगरानी संस्था के अनुसार, जेहादियों ने शुक्रवार (3 नवंबर) को यह बात कही. एसआईटीई खुफिया समूह के अनुसार, समूह के साप्ताहिक अखबार ‘अल-नाबा’ के ताजा अंक में एक लेख में कहा गया है, ‘‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों में से एक ने न्यूयॉर्क शहर की सड़क पर कई धर्मयोद्धाओं पर हमला किया.’’

  1. न्यूजर्सी का रहने वाला सेईपोव आईएसआईएस से प्रेरित था.
  2. सेईपोव ने अस्पताल में अपने कमरे आईएसआईएस का झंडा लगाने की मांग की है.
  3. सेईपोव पर अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवाद के आरोप लगाये हैं.

उज्बेक आव्रजक सैफुल्लू सेइपोव (29) पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. उसने मैनहट्टन में साइकिल ट्रैक पर करीब एक किलोमीटर दूरी तक ट्रक घुसा दिया जिससे कुचलकर आठ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये. जांच एजेंसी की ओर से दायर आरोपपत्र में यह दावा किया गया है कि सेइपोव ने आईएस से प्रेरित होकर यह हमला करने की बात स्वीकार की है. इतना ही नहीं वह इस घटना को अंजाम देकर काफी खुश है.

न्यूयॉर्क हमला: उज्बेक नागरिक पर आतंकवाद का आरोप, ISIS नेता बगदादी से था प्रभावित

इससे पहले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित होकर न्यूयॉर्क में ट्रक से कुचलकर आठ लोगों की हत्या करने वाले उज्बेक आव्रजक सैफुल्लु सेइपोव पर बीते गुरुवार (2 नवंबर) को अमेरिकी अभियोजकों ने आतंकवादी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी ने ‘‘आम नागरिकों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य’’ से ट्रक से हमला किया. सेइपोव (29) पर आरोप है कि उसने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट को सहायता पहुंचायी, हिंसा को अंजाम दिया और मोटर वाहन कानून का उल्लंघन किया है.

लोअर मैनहट्टन में हैलोवीन डे पर सेइपोव ने कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया जिसमें आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 11 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में सेइपोव को गोली मारी जो उसके पेट में लगी है. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 9/11 के बाद शहर में यह सबसे बड़ी आतंकवादी घटना है. न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में बुधवार (1 नवंबर) को सेइपोव का ऑपरेशन किया गया. उसे गुरुवार (2 नवंबर) को व्हीलचेयर पर ही संघीय अदालत में पेश किया गया जहां उसने कोई अर्जी नहीं दी.

Trending news