ब्रिटेन ने कहा, खशोगी की मौत पर सऊदी अरब का बयान मानने योग्य नहीं
Advertisement
trendingNow1459788

ब्रिटेन ने कहा, खशोगी की मौत पर सऊदी अरब का बयान मानने योग्य नहीं

 ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि असंतुष्ट सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बारे में सऊदी अरब का ब्योरा मानने योग्य नहीं है और अपराधियों को इंसाफ के कठघरे में जरूर लाया जाए. 

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी.(फाइल फोटो)

लंदन: ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि असंतुष्ट सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के बारे में सऊदी अरब का ब्योरा मानने योग्य नहीं है और अपराधियों को इंसाफ के कठघरे में जरूर लाया जाए. ब्रेग्जिट मंत्र डोमिनिक राब ने बीबीसी को बताया, ‘‘मैं नहीं समझता कि यह भरोसे के लायक है. ’’ उन्होंने कहा कि जो ब्योरा दिया गया है उसमें गंभीर सवालिया निशान हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम इसमें तुर्क जांच की हिमायत करते हैं और ब्रिटेन सरकार उस मौत के लिए लोगों को इंसाफ के कठघरे में देखना चाहती है. ’’ 

fallback

खशोगी मामले की तह तक जाएगा अमेरिका, सऊदी अरब से हुआ हथियार सौदा रद्द नहीं करेंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की मौत के मामले की तह तक जाएगा. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि सऊदी अरब शासन के आलोचक पत्रकार खशोगी की मौत पर वैश्विक आक्रोश के बीच वह इस खाड़ी देश के साथ बड़े हथियार सौदे को रद्द नहीं करना चाहेंगे.

fallback

सऊदी अरब ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास में ‘झगड़े’ के बाद खशोगी की मौत हो गई. हालांकि, सऊदी अरब ने यह नहीं बताया कि खशोगी का शव कहां है. ट्रंप ने शनिवार को नेवादा में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसे हम पसंद नहीं करते. यह बहुत गंभीर बात है. हम इसकी तह तक जाएंगे और पता करेंगे.’’ राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी उस वक्त की जब उनके उस बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि खशोगी की मौत के मामले में सऊदी अरब को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि इसमें अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें क्या करना है, यह तय करने में कांग्रेस की भूमिका होगी.’’ 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news