अमेरिकी संसद कैपिटल बिल्डिंग (Capitol Building) में बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक उपद्रव से पूरी दुनिया हैरानी में है. लेकिन ऐसी घटना अमेरिका के लिए पहली बार नहीं है. वहां कैपिटल बिल्डिंग में इससे पहले भी हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
Trending Photos
वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी संसद भवन ‘कैपिटल बिल्डिंग’ (Capitol Building) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समर्थक हजारों दंगाईयों के घुसने की घटना 220 साल के इतिहास में पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी वहां की संसद में कई हमले हो चुके हैं. लेकिन बुधवार को हुई घटना को अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास में अब तक का सबसे काला दिन बताया जा रहा है.
वर्ष 1814 में ‘कैपिटल बिल्डिंग’ में हुई थी हिंसा
यह पहला मौका नहीं है जब ‘कैपिटल बिल्डिंग’(Capitol Building) हिंसा का साक्षी बना. 1814 में भी यह इसी तरह की एक हिंसा का साक्षी बना था. तब इस इमारत में काम-काज की शुरूआत के सिर्फ 14 साल ही साल हुए थे. उस दौरान युद्ध में ब्रितानी बलों ने इस इमारत को जला कर बर्बाद करने की कोशिश की थी.
ब्रिटिश आक्रमणकारियों ने लगा दी थी आग
ब्रितानी आक्रमणकारियों ने पहले इमारत को लूटा और फिर इसके दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में आग लगा दी. इस आग में संसद का पुस्तकालय जल गया. लेकिन कुदरत की मेहरबानी से अचानक यहां आंधी-पानी शुरू हो गया और यह इमारत तबाह होने से बच गई. तब से अब तक काफी कुछ बदल चुका है. लेकिन कई घटनाओं ने हाउस चैंबर के मंच पर लिखे ‘संघ, न्याय, सहिष्णुता, आजादी, अमन’ जैसे बेहतरीन शब्दों के मायने का मजाक बना दिया है.
पोर्तो रिको के राष्ट्रवादियों ने फहरा दिया था झंडा
इस इमारत (Capitol Building) पर कई बार बम से भी हमला हुआ. कई बार गोलीबारी हुई. एक बार तो एक सांसद ने दूसरे सांसद की लगभग हत्या ही कर दी थी. 1950 में पोर्तो रिको के चार राष्ट्रवादियों ने द्वीप का झंडा लहराया था और ‘पोर्तो रिको की आजादी’ के नारे लगाते हुए सदन की दर्शक दीर्घा से ताबड़-तोड़ 30 गोलियां चलाईं थी. इसमें पांच सांसद जख्मी हुए थे. उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. पोर्तो रिको के इन राष्ट्रवादियो को जब गिरफ्तार किया गया तो उनकी नेता लोलिता लेबरॉन ने चिल्लाकर कहा, ‘मैं यहां किसी की हत्या करने नहीं आई हूं, मैं यहां पोर्तो रिको के लिए मरने आई हूं.’
वहीं इस घटना से पहले 1915 में जर्मनी के एक व्यक्ति ने सीनेट के स्वागत कक्ष में डायनामाइट की तीन छड़ियां लगा दी थी. मध्यरात्रि से पहले उनमें विस्फोट भी हुआ. तब कोई आसपास नहीं था.
वामपंथी संगठन ने 1971 में किए विस्फोट
चरम वामपंथी संगठन 'वेदर अंडरग्राउंड' ने लाओस में अमेरिका की बमबारी का विरोध करने के लिए यहां 1971 में विस्फोट किए. वहीं 'मई 19 कम्युनिस्ट मुवमेंट' ने 1983 में ग्रेनेडा पर अमेरिकी आक्रमण के विरोध में सीनेट में विस्फोट किया था. दोनों घटनाओं में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई लेकिन हजारों डॉलर का नुकसान हुआ और उसके बाद सुरक्षा मानक कड़े किए गए.
1998 में एक व्यक्ति ने कर दी थी गोलीबारी
वर्ष 1998 में यहां मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने जांच चौकी पर गोलीबारी की जिसमें दो अधिकारियों की मौत हो गई. उनमें से एक अधिकारी बंदूकधारी को जख्मी करने में कामयाब रहा था. बाद में उस बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना का निशान अब भी यहां लगी पूर्व उप राष्ट्रपति जॉन सी कालहाउन की प्रतिमा पर देखा जा सकता है. प्रतिमा पर गोली का एक निशान है.
इसके अलावा 1835 में इस इमारत (Capitol Building) के बाहर राष्ट्रपति एंड्रियु जैकसन पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल चलाने की कोशिश की थी लेकिन पिस्तौल नहीं चल पाई और जैक्सन उसे दबोचने में सफल रहे.
सांसद ने डंडे से सीनेटर चार्ल्स समर को पीट डाला था
एक अन्य घटना में 1856 में सांसद प्रेस्टन ब्रुक्स ने सीनेटर चार्ल्स समर पर डंडे से हमला कर दिया क्योंकि सीनेटर ने अपने भाषण में दास प्रथा की आलोचना की थी. समर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया था कि वह अस्वस्थता के चलते तीन साल तक संसद नहीं आ सके. सदन से ब्रुक्स को बर्खास्त नहीं किया गया लेकिन उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया. जल्द ही वह फिर निर्वाचित हो गए.
Video-