बसपा प्रमुख मायावती ने लगवाई वैक्सीन, कहा- गरीबों के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था करे सरकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand865146

बसपा प्रमुख मायावती ने लगवाई वैक्सीन, कहा- गरीबों के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था करे सरकार

उन्होंने टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे. साथ ही जनता से अपील की कि वे कोविड नियमों का पालन करें.

वैक्सीन लगवातीं बसपा प्रमुख मायावती.

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराया है. उन्होंने टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे. साथ ही जनता से अपील की कि वे कोविड नियमों का पालन करें.

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट व बड़ी मुश्किलों में है.  इससे बचाव के लिए वैक्सीन का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज मैंने भी टी एस मिश्र मेडिकल कॉलेज व अस्पताल जाकर टीका लगवाया. केन्द्र व राज्य सरकारों से पुनः अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे. 

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने जनता से अपील करते हुए लिखा कि, ''साथ ही, देश की जनता से भी मेरी यह पुरज़ोर अपील है कि वे कोरोना नियमों का सही से अनुपालन करें तथा टीका सम्बंधी सरकारी दावों आदि से इन्कार न करके टीकाकरण का पूरा लाभ उठाएं. वर्तमान समय में यही सर्वोत्तम उपाय प्रतीत होता है.

 

WATCH LIVE TV

Trending news