Pulwama Assembly Election Results 2024: जम्मु कश्मीर विधानसभा चुनाव में हॉट सीट पुलवामा में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा ने बाजी मार ली. अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा पुलवामा विधानसभा सीट पीडीपी के खाते में गए महज तीन सीटों में से एक है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 12वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने पर वहीद उर रहमान पारा ने 8148 वोटों से जीत हासिल कर ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीडीपी और एनसी उम्मीदवारों के अलावा किसी को दो हजार वोट भी नहीं


पीडीपी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा को कुल 24716 वोट मिले. रहमान ने काउंटिंग की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा था. वह पहले राउंड से आखिरी 12वें राउंड तक अपने तमाम प्रतिद्वंदियों से काफी आगे दिखते रहे. वहीं, उनके रनर अप रहे नेशनल कांफ्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद खलील बंद को 16568 वोट ही मिल सके. इन दोनों के अलावा, पुलवामा सीट पर किस्मत आजमा रहे किसी उम्मीदवार को दो हजार वोट भी नसीब नहीं हो सके. वहीं, नोटा को इस सीट पर 1095 वोट मिले हैं.


Jammu Kashmir Chunav Result Live: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस+ की बल्ले-बल्ले, 11 सीटों पर आगे; बीजेपी को 5 सीटों पर बढ़त


पुलवामा से एनसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पीडीपी के संस्थापक सदस्य


पिछली बार साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी के ही मोहम्मद खलील बंद ने इस से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार खलील बंद उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस से चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि खलील बंद जो नेशनल कॉन्फ्रेंस से चुनाव लड़ रहे हैं वो महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. पुलवामा सीट पर 18 सितंबर को मतदान किया गया था. वहीं, 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती के बाद नतीजे जारी कर दिए गए.


ये भी पढ़ें- Kishtwar Vidhan Sabha Chunav Result 2024: कौन हैं 29 साल की शगुन परिहार, किश्तवाड़ में BJP का खिलाया कमल


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!