अमीर बनना है तो जरूर जान लें नीम करौली बाबा के ये अहम सिद्धांत, तेजी से बढ़ेगा धन!
Neem Karoli Baba Teachings: नीम करौली बाबा के अनुयायियों में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के कोफाउंडर स्टीव जॉब्स आदि शामिल हैं. नीम करौली बाबा के कुछ सिद्धांत अपना लें तो आपको भी अमीर बनने में देर नहीं लगेगी.
Neem Karoli Baba money tips: नीम करौली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. देश-दुनिया में नीम करौली बाबा के अनुयायी फैले हुए हैं. उत्तराखंड स्थित कैंची धाम में दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं. माना जाता है कि नीम करौली बाबा के दर पर जो भी आया कभी खाली हाथ नहीं गया. बाबा के आशीर्वाद से लोगों का जीवन संवर जाता है. उन्हे खूब धन-दौलत, कामयाबी, यश मिलता है. नीम करौली बाबा की बताई बातों में गजब की ताकत है, जो व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हैं. मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसे दुनिया के सफलतम लोगों ने नीम करौली बाबा के आश्रम में कई दिनों तक रहकर आत्मचिंतन किया है.
अपना लें नीम करौली बाबा की ये बातें बन जाएंगे अमीर
नीम करौली बाबा ने धनवान बनने के कई उपाय बताए हैं जो बेहद कारगर साबित हुए हैं. यदि बाबा के बताए ये सिद्धांत अपने जीवन में उतार लिए जाएं तो आपके घर की तिजोरी कभी खाली नहीं रहेगी. आइए जानते हैं हमेशा धनवान बने रहने के उपाय-
- नीम करौली बाबा के अनुसार अमीर बने रहने के लिए जरूरी है कि जीवन में धन का प्रवाह बना रहे. यानी कि धन कमा रहे हैं तो उसे खर्च ही करें. केवल धन जमा करने में जुटे रहने वाले लोग अमीर होकर भी गरीबों जैसा जीवन बिताते हैं और उनका धन भी नष्ट हो जाता है. लिहाजा धनार्जन के साथ धन की उपयोगिता का ज्ञान होना भी जरूरी है.
- नीम करौली बाबा कहते हैं कि केवल धन कमाने से व्यक्ति अमीर नहीं बन जाता है, उसे धन का सही उपयोग करना भी आना चाहिए. धन का सही उपयोग उसे गरीब-जरूरतमंदों की मदद करने में खर्च करना है. जो व्यक्ति असहाय लोगों की मदद करता है, भगवान उसको अपार धन और सुख देता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
- नीम करौली बाबा के अनुसार व्यक्ति केवल धन कमाकर अमीर नहीं बनता है, बल्कि उसका चरित्र, अच्छे कर्म और ईश्वर के प्रति आस्था ही उसे असल धनवान बनाती है. जिस व्यक्ति के पास ये तीनों चीजों हों, वह धन की चिंता नहीं करता है, क्योंकि धन उसके पास अपनेआप आ जाता है.
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा!
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)