Kuber Dev Lucky Zodiac Sign: वैदिक ज्योतिष में कुल 12 राशियां है और सभी राशि के लोगों का स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य अवग-अलग होता है. राशि के आधार पर ही उन लोगों के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के स्वामी ग्रह और देवता अलग होते हैं. और उन देवता की उन पर खास कृपा रहती है. ऐसे ही आज हम ऐसे ही राशि के लोगों के बारे में जानेंगे, जिन पर कुबेर देव विशेष रूप से मेहरबान रहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुबेर देव की कृपा से ये लोग धन के मामले में बेहद लकी होते हैं. जीवन में खूब धन कमाते हैं. इतना ही नहीं, ये लोग एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही दम लेते हैं. आइए जानें इन 4 राशि के जातकों के बारे में. 


कर्क राशि- 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग बेहद बुद्धिमान, मेहनती और ईमानदार होते हैं. कहते हैं कि ये लोग जिस काम की शुरुआत करते हैं, उसे पूरी लग्न और निष्ठा के साथ करते हैं. इन लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलता है. इतना ही नहीं, इन्हें कुबेर देव की कृपा से धन की कोई कमी नहीं रहती. आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. ये लोग धन कमाने और धन की बचत करने में माहिर होते हैं. जीवन में ये लोग बड़े आदमी बनते हैं. इन्हें हर जगह सम्मान मिलता है. 


तुला राशि -


इस राशि के लोगों पर भी कुबेर देव की खास कृपा रहती है. जीवन में इन्हें धन की कमी नहीं होती. ये मेहनती और बुद्धिमान होते हैं और अपनी बुद्धि के दम पर ही खूब पैसा कमाते हैं. इन लोगों को किस्मत का पूरा साथ मिलता है. करियर में खूब सफलता पाते हैं और तेजी से आगे बढ़ते हैं. ये लोग लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं. 


वृश्चिक राशि


इन राशि के जातकों में पैसा कमाने का अलग ही जुनून होता है. जीवन में सभी सुख-सुविधाएं पाते हैं. लाइफ में आगे बढ़ने के लिए इन्हें किसी की सपोर्ट की जरूरत नहीं होती. धन के मामले में भाग्यशाली होते हैं. 


मकर राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन राशि वालों पर कुबेर देव की विशेष कृपा होती है. धन के देवता इन पर जीवनभर मेहरबान रहते हैं. इन्हें जीवन में किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती. कुबेर की कृपा से इन्हें जीवन में धन का अभाव नहीं रहता. ये लोग हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं. 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)