Budh Rashi Parivartan 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना अलग महत्व है. बुध को तर्क और बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है. कहते हैं कि कुंडली में बुध के शुभ स्थिति में होने पर व्यक्ति करियर और व्यापार में खूब तरक्की पाता है. 24 जून यानी आज बुध स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे और 8 जुलाई तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशि वालों के जीवन में धनलाभ के योग  बन रहे हैं. ये लोग करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करेंगे. जानें इस दौरान किन राशि वालों को विशेष लाभ होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध के मिथुन में प्रवेश करने से वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ होगा. इस दौरान इन लोगों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इतना ही नहीं, इन लोगों को परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ये समय उत्तम बताया जा रहा है. इस दौरान पदोन्नति और इंक्रीमेंट आदि मिल सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. व्यापारियों के लिए भी ये समय अनुकूल साबित होगा.  


मिथुन राशि


बता दें कि मिथुन राशि राशि वालों के लिए ये समय शुभ फलदायी साबित होगा. इस राशि के जातकों के लिए इस समय कई शुभ समाचार प्राप्त होंगे. लेखन, कला, मीडिया आदि से जुड़े लोगों को इस अवधि में उन्नति मिलने की पूरी संभावना है. करियर की गाड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगी. अगले 14 दिनों तक आप लोगों को कई सफलता हाथ लगेंगी.  


सिंह राशि


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए ये समय आर्थिक रूप से बेहतर होगा. इस समय पैसों की तंगी से राहत मिलेगी. आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे. निवेश से लाभ होगा. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस अवधि में मनचाही नौकरी मिल सकती  है.  


कन्या राशि


कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर अनुकूल परिणाम लेकर आया है. इस दौरान व्यक्ति के बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं, आपके व्यापार में सुधार होगा. वहीं, इस अवधि में अच्छी वेतन वृद्धि और पदोन्नति मिल सकती है. अगर कोई मामला कोर्ट में लंबित पड़ा है, तो इस अवधि में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. 


Lucky Zodiac Signs: करियर में बुलंदियों पर पहुंचने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये लोग, स्वभाव से होते हैं जिद्दी
 


हो जाओ खुश! 6 दिन बाद इन राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले, बरसेगा बेइंतहा पैसा
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)