Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटना माना गया है. इस साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को साल का पहला चंद्र ग्रहण  लगने जा रहा है. 5 मई को लगने जा रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में मान्य नहीं होगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. लेकिन फिर भी चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. जानें इस दौरान किन राशि के जातकों को खासतौर से सावधान रहने की जरूरत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्र ग्रहण के दौरान ये राशि के लोग रहें सावधान


ज्योतिषीयों का कहना है कि 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण इस बार तुला राशि में लगने जा रहा है. इस दिन चंद्रमा केतु राशि में विराजमान रहेंगे. इस दौरान ग्रहण का सबसे अशुभ प्रभाव तुला राशि के जातकों के जीवन पर दिखाई देगा. ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की कुंडली में ग्रहण योग है, उन्हें निगेटिव प्रभाव देखने को मिलेगा. इन लोगों को इस अवधि में खास संभलकर रहना होगा. वरना किसी अनहोनी घटना का शिकार हो सकते हैं.


चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के लोग और कुंडली में ग्रहण योग वाले लोग इस दौरान घर से बिल्कुल भी बाहर न निकलें. चंद्रमा से संबंधित मंत्र जाप करते रहें. चंद्र ग्रहण के दौरान अगर संभव है, तो इससे संबंधित चीजों का दान करें. इससे चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभावों से बचा जा सकता है. इसके अलावा किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह भी ले सकते हैं.


लगातार तीसरे साल एक ही तिथि पर होगा ग्रहण


बता दें कि इस बार चंद्र ग्रहण 5 मई वैशाख पूर्णिमा के दिन लगने जा रहा है. लेकिन इससे पहले दो साल भी इसी तिथि के दिन अर्थात वैशाख पूर्णिमा पर ही चंद्र ग्रहण पड़ा था. साल 2021 में 26 मई को वैशाख पूर्णिमा और 2023 में 16 मई के दिन ये ग्रहण पड़ा था. ऐसे में लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)