Gold Bangles Astro Tips: स्त्रियों को सोना पहनना काफी पसंद होता है. इसकी चमक और बनावट महिलाओं को काफी आकर्षित करती हैं. बता दें कि सोना ना केवल स्त्रियों की खूबसूरती में चार चांद लगाता है बल्कि सोना पहनने से शारीरिक लाभ के साथ भौतिक लाभ की भी प्राप्ति होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल सोना को गुरू से जुड़ा लाभकारी धातु माना जाता है. सोना कई राशियों के लिए लाभकारी भी माना गया है. बता दें कि सोने के कंगन पहनने के कई फायदे हैं. आइए विस्तार में सोने के कंगन पहनने के फायदे के बारे में जानें.


गुरू को करता है मजबूत


सोने को गुरू ग्रह से जोड़ा गया है. यदि महिलाएं सोना का कंगन पहनती हैं तो उनका गुरू मजबूत होता है. ऐसे में धन धान्य के अलावा सुख और समृद्धि की भी प्राप्ति होती है.


बढ़ता है प्रेम


यदि महिलाएं हाथों में सोना कंगन पहनती हैं तो इससे वैवाहिक जीवन काफी खुशहाल रहता है. इतना ही नहीं पार्टनर के बीच प्रेम भी इससे बढ़ता है.


ग्रह दोष से मिलती है मुक्ति


यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रह दोष है तो हाथ में सोने के कंगन पहनने से इससे मुक्ति मिलने में मदद मिल सकती है. दरअसल सोने को बहुत ही भाग्यशाली धातु में से एक माना जाता है.


भाग्य में होती है वृद्धि


यदि हाथ में सोना का कंगन पहनते हैं तो इससे भाग्योदय होता है. इतना ही नहीं इसे धारण करने भर से जीवन में खुशहाली आती है.


संतान सुख की होती है प्राप्ति


रत्न शास्त्र की मानें तो हाथ में सोने का कंगन पहनने से संतान के सुचा की प्राप्ति होती है.


मन को शांत करने में करता है मदद


सोने को सबसे शीतल धातु में से एक माना जाता है. यही कारण है कि इसे धारण करने से मन के साथ तन भी शांत रहता है.


आर्थिक मदद करता है सोने का कंगन


सोने का कंगन पहनना आर्थिक दृष्टि से काफी लाभकारी माना गया है. यह आय में वृद्धि तो कराता ही है साथ ही पुराने कर्जों से भी मुक्ति दिलाता है.


Dev Uthani Ekadashi 2023: देवउठनी एकादशी पर बन रहा है शुभ योग, भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगा विशेष फल
 


Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह पर मां लक्ष्मी बरसाएंगी बेशुमार धन, मालामाल होने के लिए बस कर लें ये अचूक उपाय
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)