Janmashtami 2023: घर पर इस विधि से ठाकुर जी के अभिषेक से शीघ्र प्रसन्न होंगे भगवान, हर कामना पूरी करेंगे कान्हा
Janmashtami 2023: कान्हा के भक्तों के लिए जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास होता है. इस दिन श्री कृष्ण की पूजा-उपासना के साथ-साथ व्रत भी रखा जाता है ताकि लड्डू गोपाल को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाया जा सके. जानें इस दिन ठाकुर जी का अभिषेक किस विधि से करना चाहिए.
Thakur Ji Ki Puja Kaise Karen: देशभर में आज यानी 6 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. कान्हा के जन्मदिवस की तैयारियां बहुत जोरों पर हैं. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितंबर को गृहस्थ लोगों के लिए और 7 सितंबर को वैष्णव के लिए मनाया जाएगा. बदा दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्री कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था. और इसी खुशी में इस दिन को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.
बता दें कि 6 सितंबर को रोहिणी नक्षत्र होने के कारण और ज्योतिष के अनुसार अगर अष्टमी तिथि पहले दिन आधी रात को विद्यमान हो,तो व्रत पहले ही दिन किया जाता है. इसलिए जन्माष्टमी का व्रत 6 सितंबर के दिन किया जाएगा.
मथुरा में इस दिन मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव
श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितंबर के दिन ही मनाया जाएगा. बता दें कि मथुरा में जन्माष्टमी की रौनक देखने लायक होती है. इस दिन बांके बिहारी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भीड़ जमा होती है.
ठाकुर जी की पूजा के समय यूं करें अभिषेक
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्माष्टमी के दिन ठाकुर जी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. बता दें कि ठाकुर जी का अभिषेक करने के लिए सबसे पहले शुद्ध जल और पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और पानी) से अभिषेक किया जाता है.
- इसके बाद गर्म पानी से ठाकुर जी का अभिषेक करें.
- इसके बाद ठाकुर जी का सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाता है. इसके लिए पुष्प और फलों का इस्तेमाल करते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चूर्ण स्नान (हल्दी द्वारा) करें और कपूर आरती करें.
- ठाकुर जी पर फूलों की वर्षा करें और उनकी साफ-सफाई और पॉलिश करें.
- इसके बाद भगवान का श्रृंगार किया जाता है.
- इसके बाद ठाकुर जी को भोग लगाएं.
- इसके बाद भगवान की आरती करें और ठाकुर जी की अभिषेक विधि समाप्त करें.
सपनों में मृत लोगों का दिखना इस दोष की ओर करता है इशारा, छुटकारा पाने के लिए जल्द करें ये काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)