Karwa Chauth Par Lagayen ye Paudha: सनातन धर्म में हर महीने कोई न कोई त्योहार या उत्सव आता रहता है. इन्हीं में से एक करवा चौथ का त्योहार भी है, जो दशहरा और दिवाली के बीच आता है. यह त्योहार कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 1 नवंबर को आ रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर रात में चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य करके अपने पति का चेहरा देखकर उपवास खोलती हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक करवा चौथ पर कुछ खास पौधे लगाने का विशेष महत्व माना गया है. कहते हैं कि ऐसा करने से जिंदगी में कभी भी गृह क्लेश नहीं आता है. आइए जानते हैं कि वे शुभ पौधे कौन से हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगा लें रजनीगंधा का पौधा 


कहते हैं कि मां पार्वती को सफेद रंग के रजनीगंधा (Rajnigandha) के फूल बहुत प्रिय हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर करवा चौथ (Karwa Chauth ke Upay) पर घर में रजनीगंधा का पौधा लगा लें तो वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और आपसी कलह दूर होती है. इस फूल से निकलने वाली भीनी-भीनी खुशबू घर के वातावरण को सुगंधित बनाए रखती है. 


सुख-समृद्धि का आगमन 


जिन लोगों के घरों में अक्सर (Karwa Chauth ke Upay) कोई न कोई समस्या बनी रहती है या कोई परिजन बीमार रहता है. बच्चे पढ़ने में मन नहीं लगाते हैं या आवारागर्दी करते हैं तो उन्हें अपने घर में रजनीगंधा का पौधा (Rajnigandha Plant) लगा लेना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. 


वास्तु दोष होते हैं दूर 


जिन लोगों के घरों में वास्तु दोष (Karwa Chauth ke Upay) की वजह से काम अटक रहे हों या मन अक्सर विचलित रहता हो, उन्हें रजनीगंधा का पौधा लगा लेना चाहिए. ऐसा करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है बल्कि घर के वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैं. इस पौधे को लगाने के लिए उत्तर पूर्व या उत्तर दिशा को शुभ माना गया है. अगर आप कमरे में इस पौधे (Rajnigandha Plant) को लगाना चाह रहे हैं तो इसके लिए पूर्व दिशा को बेहतर माना जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)