Rahu-Ketu Transit: राशियों में ग्रहों के प्रवेश के क्रम में केतु ग्रह कन्या राशि में 30 अक्टूबर को पहुंचेगा और फिर यहां पर डेढ़ साल यानी मार्च 2025 तक रहेगा. केतु अभी तुला राशि में है. कन्या में केतु के जाते ही विभिन्न राशियों पर कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा केतु का कन्या राशि में गोचर. खेलकूद में रूचि रखने वालों बच्चों और युवाओं के लिए समय अच्छा है. खिलाड़ियों को प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने का पूरा मौका प्राप्त होगा. उन्हें इन स्थितियों का लाभ लेने के लिए इस बीच खेल के अभ्यास को बढ़ा देना चाहिए ताकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें. स्वास्थ्य के मामले में आपको सजग रहना होगा क्योंकि सेहत से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं. यदि आप पहले से ही किसी रोग से पीड़ित हैं तो और भी सावधान रहना है. 


कर्क राशि के लोग कार्यस्थल पर अपना उत्साह कम न होने दें और एनर्जेटिक होकर काम करें. केतु का राशि परिवर्तन आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी का काम करेगा. कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा समय रहने वाला है. विरोधियों को करारी हार का सामना करना होगा यदि आपके सहकर्मियों को मदद की आवश्यकता हो तो उनका सहयोग करने में पीछे न रहें. 


कारोबारियों को इस दौरान नेटवर्क को मजबूत करने पर फोकस करना चाहिए. व्यापार में आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ प्रगति करना चाहते हैं तो आपको रिस्क भी लेना होगा. ऐसा करने से ही आपको व्यापार में लाभ होंगे. 


लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि दिमाग को सक्रिय रखेंगे तो आगे बढ़ने के कई मौके हाथ लगेंगे. पारिवारिक जीवन में छोटी-मोटी बातें आंतरिक कलह और मानसिक तनाव का कारण भी बन सकती हैं. ऐसा ही कोई मुद्दा आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. घर को संभालने के लिए बहुत ज्यादा धैर्य और प्रयासों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि अलगाव की स्थिति भी आ सकती है.


इस स्थिति पर नियंत्रण  करने के प्रयास करने होंगे. छोटे भाईयों को प्रसन्न रखने का प्रयास करते रहें क्योंकि भाई बहनों से कहासुनी होने की स्थिति भी बनेगी, छोटे भाई बहनों के साथ हुई बातों को दिल पर लेने से बचना होगा. परिवार के साथ आसपास की किसी छोटी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. घर में किसी तरह का धार्मिक कार्यक्रम होगा, भूमि में निवेश का यह सही समय है. कोई जरूरतमंद दिखे तो उसकी मदद के लिए बढ़कर आगे आएं.