Lal Kitab Ke Tone-Totke: ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब के उपायों को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. अगर कोई कोई लाल किताब के उपायों के बारे में जानता है, तो जीवन में आने वाली परेशानियों को आसानी से दूर किया जा सकता है.  मान्यता है कि ये एक दैवीय विधा है, जिसका ज्ञान बहुत कम लोगों के पास है. लाल किताब में बताए गए कुथ उपाय बहुत ही सरल हैं. इतना ही नहीं, इन उपायों को करने में कोई खर्चा नहीं आता. ये उपाय करते ही तुंरत असर दिखाते हैं. आइए जानें लाल किताब के बारे में.
 
बरगद के पेड़ उपाय


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाल किताब के अनुार अगर किसी जातक की जन्म कुंडली में कोई ग्रह अशुभ असर दे रहा है या फिर कई ग्रह अशुभ असर दे रहे हैं, तो ये उपाय ग्रहों को शांत करने में मदद करता है. इस उपाय को करने के लिए आपको किसी सार्वजनिक स्थान जैसे मंदिर, पार्क आदि में पीपल या बरगद का पेड़ लगा दें. इसके साथ ही नियमित रूप से इस पेड़ को जल अर्पित करें. इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन के सभी दुख खत्म होते हैं.  जैसे-जैसे वृक्ष बड़ा होता है, व्यक्ति की किस्मत चमकने लगती है.  


इन लोगों को भोजन कराने से होगा लाभ


शास्त्रों अन्न दान को बड़ा दान माना गया है. लेकिन किसी कुष्ठ रोगी, अनाथ बालक या सड़कों पर घूम रहे भिखारियों को शनिवार और रविवार के दिन दान करने और भोजन कराने से विशेष लाभ होता है. अगर आप भोजन नहीं करवा सकते हैं, तो खाने-पीने की वस्तु जैसे बिस्कुट, फल आदि भी दिए जा सकते हैं. इस उपाय को करने से शनि, राहु और केतु जैसे क्रूर ग्रहों का बुरा असर समाप्त होता है.


करें भोलेनाथ का अभिषेक


कई बार व्यक्ति के जीवन में ऐसी समस्याएं आ जाती हैं, जिन्हें आसानी से हल नहीं किया जा सकता. अगर आपके जीवन में भी ऐसी ही कोई समस्या आ रही है, तो तुंरत भगवान आशुतोष की शरण में जाएं.  इसके लिए नियमित रूप से शिवलिंग पर लघु महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें और जल अर्पित करें. इससे भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)