Unpleasant work for Maa Lakshmi: ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को धन और सौभाग्य की देवी कहा गया है. कहते हैं कि जिस जातक पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाती है, उसके घर हमेशा धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. वहीं अगर किसी वजह से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाए तो बर्बादी आते भी देर नहीं लगती. ऐसी स्थिति में इंसान कुछ ही दिनों में कंगाल हो जाता है. आज हम आपको 5 ऐसे कार्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना आपको खामियाजा भुगतना पड़ जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां लक्ष्मी को अप्रिय कार्य (Unpleasant work for Maa Lakshmi)


घर में झगड़े का माहौल रहना


शास्त्रों के मुताबिक जिस घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा लगा रहता है, वहां पर मां लक्ष्मी (Unpleasant work for Maa Lakshmi) कभी भी वास नहीं करती. ऐसे घर में रहने वाले लोग हमेश दुख और परेशानियां ही झेलती हैं. समाज में भी उनकी कोई इज्जत नहीं होती और लोग उनसे बचते हैं. 


गंदे कपड़े पहनकर रहना 


धार्मिक विद्वानों के मुताबिक मां लक्ष्मी (Unpleasant work for Maa Lakshmi) उन्हीं लोगों पर मेहरबान होती हैं, जो सफाई का महत्व समझते हैं. गंदे और मैले-कुचैले कपड़े पहनने वाले लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा दूरी बनाकर रहती हैं. ऐसे लोग सदा गरीबी भोगने को अभिशप्त रहते हैं. 


झाड़ू का अपमान करना


झाड़ू को मां लक्ष्मी (Unpleasant work for Maa Lakshmi) का प्रतीक माना जाता है. वह घर की गंदगी को दूर करके उसे साफ-सुथरा रखती है, इसलिए उसका हमेशा सम्मान होना चाहिए. जो लोग झाड़ू लगाने के बाद उसे गंदी जगह पर रख देते हैं, उनसे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. 


शाम के वक्त नींद लेना 


मान्यता है कि मां लक्ष्मी (Unpleasant work for Maa Lakshmi) शाम के वक्त घरों पर आगमन करती हैं. इसलिए उस वक्त भूलकर भी सोना नहीं चाहिए. ऐसा करना मां लक्ष्मी का निरादर माना जाता है. जो व्यक्ति शाम ढलने के बाद भी सोते हैं, वहां आर्थिक संकट पसरा रहता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)