Palmistry: हथेली पर हो ये निशान तो जीवनभर रहती है पैसों की तंगी, ऐसा व्यक्ति नहीं कर पाता तरक्की
Inauspicious Signs In Palm: हथेली में कुछ शुभ और कुछ अशुभ चिन्ह होते हैं जिनका व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है. कुछ निशान या चिन्ह हथेली में होना बहुत अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वे निशान.
Bad Signs In Palm: हस्तरेखा ज्योतिष में लोगों की हाथों की लकीरें देखकर व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. इसके अलावा व्यक्ति के साथ होने वाली घटनाओं के बारे में भी जाना जा सकता है. हथेली में कुछ ऐसे शुभ-अशुभ चिन्ह होते हैं जिनका व्यक्ति के जीवन पर खूब गहरा असर पड़ता है. कुछ निशान या चिन्ह हथेली में होना बहुत अशुभ होता है. कहते हैं इन चिन्हों के हथेली में होने से व्यक्ति का जीवन संकट से भर जाता है. आइए जानते हैं हथेली पर कौन से निशान अशुभ होते हैं
जीवन रेखा का कटा होना
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हथेली में जीवन रेखा का कटा होना और उस पर छोटी-छोटी लाइन का होना अशुभ माना जाता है. कहते हैं जीवन रेखा पर छोटी-छोटी लाइन्स का होना जीवन सकंट से भर देता है. इसका मतलब होता है कि व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. ऐसी रेखाएं दुर्भाग्य का प्रतीक होते हैं.
शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान
हस्तरेखा ज्योतिष में शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान भी अशुभ माना जाता है. कहते हैं शनि पर्वत पर क्रॉस का निशान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की ओर इशारा करता है. ऐसे व्यक्ति को जीवनभर स्वास्थ्य समस्याएं होती रहती है.
हथेली पर काला धब्बा
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार हथेली पर काला धब्बा होना भी अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि जिस किसी व्यक्ति के हाथों में काला धब्बा होता है ऐसा व्यक्ति हमेशा मानसिक परेशानी से ग्रसित रहता है. ऐसे व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही तरक्की भी रुक जाती है और जीवन में धन का अभाव भी बना रहता है.
हथेली पर द्वीप का निशान
हस्तरेखा ज्योतिष में हथेली पर द्वीप का निशान अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि जिस व्यक्ति की हथेली में द्वीप का निशान होता है उसके मान-सम्मान को ठेस पहुंचने में देर नहीं लगती. ऐसा व्यक्ति की पदउन्नति होने में भी समय लगता है
Numerology: शाहरुख खान जैसी किस्मत लिए पैदा होता है मूलांक 2 के लोग, दिन-रात छापते हैं नोट ही नोट!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)