Shukra Gochar 2023: 6 जुलाई तक राजा जैसे जीवन जिएंगी ये राशि वाले, नोटों से धड़ाधड़ भरेगी तिजोरी
Venus Transit 2023: शुक्र को सुख-समृद्धि और धन-वैभव का कारक माना जाता है. अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होता है, तो उसे जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है. 30 मई को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में जानें किन राशि वालों को लाभ होने वाला है.
Shukra Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. ग्रहों के गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. बता दें कि इस माह का आखिरी गोचर 30 मई को होने जा रहा है. जी हां, 30 मई की शाम 07 बजकर 40 मिनट पर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 6 जुलाई तक इसी राशि में रहने वाले हैं.
इसके बाद शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे के कर्क राशि में प्रवेश करने से अलग-अलग राशियों को धनलाभ होने जा रहा है. शु्क्र के इस गोचर से अन्य राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा आइए जानते हैं.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए शुक्र गोचर बेहद लाभदायी रहने वाला है. बता दें कि शुक्र आपके चौथे स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं. इसे भूमि, भवन और वाहन का स्थान माना गया है. 6 जुलाई तक आपको इनसे संबंधित सुखों की प्राप्ति होगी. बता दें कि आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा. इतना ही नहीं, इस दौरान दोस्ती में बढ़ोतरी होगी. शुक्र गोचर के दौरन शुभ फलों की प्राप्ति और अशुभ फलों से बचने के लिए घर के मंदिर में कपूर का दीपक जलाएं.
मिथुन राशि
30 मई को शुक्र कर्क राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इस दौरान मिथुन राशि के दूसरे स्थान पर ये गोचर होगा. बता दें कि ये स्थान धन और स्वभाव का स्थान माना गया है. शुक्र के इस गोचर से आपको धन लाभ होगा. आमदनी में बढ़ोतरी के पूरे आसार हैं. व्यक्ति को सांसारिक सुखों की प्राप्ति होगी. 6 जुलाई तक इन लोगों को बहुत फायदा होने जा रहा है. इस अवधि में संतान सुखों की भी प्राप्ति हो सकती है. शुक्र के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए 6 जुलाई तक मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाएं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें.
मीन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह आपके पांचवे स्थान पर गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि इस स्थान का संबंध संतान, बुद्धि, विवेक और रोमांस आदि माना जाता है. बता दें कि इस गोचर से आपको सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होगी. जीवन में तरक्की मिलेगी. लव लाइफ अच्छी कटेगी. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी और परिवार में प्यार बना रहेगा. शुक्र के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए 6 जुलाई तक गाय को उबले हुए आलू, ठंडा करके खिलाएं. मां की सेवा करें. इससे जीवन में खूब तरक्की पाएंगे.
18 दिन बाद महाबदलाव! शनि की उल्टी चाल इन लोगों को देगी ढेर सारा पैसा-तरक्की
5 राशि वालों को तगड़ा पैसा देंगे 'बुध', मिलेगा नौकरी में प्रमोशन, व्यापार में लाभ!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)