18 दिन बाद महाबदलाव! शनि की उल्‍टी चाल इन लोगों को देगी ढेर सारा पैसा-तरक्‍की
Advertisement
trendingNow11715430

18 दिन बाद महाबदलाव! शनि की उल्‍टी चाल इन लोगों को देगी ढेर सारा पैसा-तरक्‍की

Shani Vakri 2023 date and effects: न्‍याय के देवता शनि 17 जून से उल्‍टी चाल चलेंगे. अपनी ही राशि कुंभ में मौजूद शनि की वक्री चाल सभी राशियों पर बड़ा असर डालेगी और 3 राशि वालों को जमकर धन-दौलत देगी. 

फाइल फोटो

Kumbh me Vakri Shani 2023: वैदिक ज्‍योतिष में शनि को सबसे अहम ग्रह माना गया है. शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं और सबसे धीमी चाल चलकर ढाई साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इसलिए शनि की स्थिति में बदलाव का असर लोगों के जीवन पर ज्‍यादा समय तक रहता है, साथ ही शनि की नाराजगी जमकर कष्‍ट देती है. वहीं शनि की कृपा हो जाए तो जातक राजा जैसा जीवन जीता है. इस समय शनि अपनी राशि कुंभ में हैं और सीधी चाल चल रहे हैं. लेकिन 17 जून से शनि वक्री हो जाएंगे और 4 नवंबर तक उल्‍टी चाल चलकर सभी राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेंगे. इनमें से 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए शनि की उल्‍टी चाल शुभ फलदायी साबित होगी. 

वक्री शनि का राशियों पर शुभ असर 

मिथुन राशि: शनि की वक्री चाल मिथुन राशि वालों को हर काम में सफलता दिलाएगी. जो काम रुके थे, वे बनने लगेंगे. नया काम शुरू करने के लिए भी अच्‍छा समय है. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. धन लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी. 

तुला राशि: तुला राशि वालों को शनि की उल्‍टी चाल लाभ देगी. इन जातकों को बड़ी तरक्‍की मिलेगी. नई नौकरी ढूंढ रहे हैं तो उसमें भी सफलता मिलेगी. पदोन्‍नति, वेतन वृद्धि मिलेगी. व्‍यापार अच्‍छी चलेगा. कोई खुशखबरी मिल सकती है. लव पार्टनर के साथ प्‍यार भरा समय बीतेगा. 

धनु राशि: शनि की चाल में बदलाव धनु राशि वालों को शुभ फल देगी. करियर में तरक्‍की मिलेगी. नौकरी करने वालों को मनचाहा पद और पैसा मिलने के योग हैं. कारोबार में तेजी रहेगी. आय बढ़ेगी. विदेश जाने की इच्‍छा पूरी हो सकती है. आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहेगा, जो आपके कुछ काम बेहद आसानी से पूरे करा देगा. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news