Surya Gochar 2023: भगवान सूर्य नारायण एक बार फिर अपनी राशि परिवर्तित कर चुके हैं. उन्होंने 17 जुलाई को कर्क राशि में गोचर किया था और यहां 17 अगस्त तक रहेंगे. ऐसे में 17 अगस्त तक का समय कुछ राशियों को जमकर मेहनत कराएगा तो कुछ लोगों का भाग्य चमकाने वाला रहेगा. अगर अपना पूरा फोकस कार्य पर करेंगे तो अच्छे प्रपोजल के साथ आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. हालांकि, अपने भाग्य पर कम और मेहनत पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुला राशि


तुला राशि वालों के लिए सूर्य का परिवर्तन उनके कर्म भाव पर होने जा रहा है. जो लोग अभी तक आजीविका के क्षेत्र में अच्छी अपॉर्चुनिटी की खोज में थे, उन्हें शुभ समाचार प्राप्त होंगे. 17 अगस्त तक आपको ध्यान रखना चाहिए कि लाभ कमाने के लिए गलत रास्ते को न चुनें. ग्रहों के राजा सूर्य का पूर्व प्रभाव आपके कर्मों पर बना रहने वाला है. यदि आप अपना पूरा फोकस कार्य पर करेंगे तो अच्छे प्रपोजल के साथ आपको मानसिक चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. ऑफिस में कम्युनिकेशन गैप से बचें और ऑफिस में आप जो भी जिम्मेदारी लें, उसे पूरा करने में किसी तरह की लापरवाही न करें. अपनी कार्यशैली में तेजी लानी होगी. कार्य की पेंडेंसी आपके प्रमोशन में प्रभाव डाल सकती है. बॉस के साथ आपको निकटता बनाकर रखनी होगी. 


वृश्चिक राशि


सूर्य नारायण का यह परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के भाग्य को चमकाने वाला है. वैसे तो सूर्य भगवान को रोज सूर्य का अर्घ्य देना अच्छा है, किंतु यदि नहीं करते हैं तो अब से 17 अगस्त तक अवश्य ही करें. सूर्य को अर्घ्य देने से आप और भी ऊर्जावान होंगे. ऑफिस में कुछ अन्य लोगों की जिम्मेदारियां आपके कंधों पर रहने वाली हैं, लेकिन इससे घबराने की जरुरत नहीं है. इस बढ़ी हुई जिम्मेदारी को आप बखूबी निभा पाएंगे. बस अपने कामकाज को लेकर पक्का नियम बना लें यानी समय से ऑफिस पहुंचकर अपने कार्य पर फोकस करते हुए तेजी से निपटाना है. आपके लिए यह समय टीम का नेतृत्व करने वाला चल रहा है. मैनेजमेंट कला भी आप में बखूबी देखने को मिलेगी.


धनु राशि


धनु वालों को भाग्य पर कम अपने मेहनत पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए. इस बीच आपको बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान होगा. कुछ मानसिक उलझन तो चल ही रही है, लेकिन 17 अगस्त तक आपको कुछ और ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. इस बीच भाग्य का साथ कुछ कम मिलेगा, इसलिए मेहनत के बल पर खुद को साबित करना होगा. ऑफिस के कार्यों में आ रही मुश्किलों का डटकर सामना करना है. जो लोग प्रोग्रामिंग से जुड़े कार्य करते हैं, उनकी मुश्किलें आसान होंगी. उत्पादक कार्यों में सफलता मिलेगी.