उत्तराभाद्रपद नक्षत्र की विशेषताएं: तारों के समूह में 26वें नक्षत्र का नाम है उत्तराभाद्रपद. यह नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से संबंधित होता है. उत्तराभाद्रपद का अर्थ है शुभ पांव वाला. यही बात पूर्वाभाद्रपद में भी होती है, लेकिन पूर्वाभाद्रपद में चारपाई के आगे के पांव थे और उत्तरा भाद्रपद में पीछे के पांव हैं जो कि शुभ पांव हैं. इसको मृत्यु शैय्या के पीछे के पांव भी कहा गया है. इसके पीछे का जो दर्शन है, वह यह है कि मीन राशि अंतिम राशि होती है और इस लोक से परलोक जाने के संकेत देती है, लेकिन इस नक्षत्र के लोगों के लिए चिंता की कोई बात नहीं है. यहां परलोक यानी मोक्ष का अर्थ रिलीजिंग टेंडेंसी समझिए. किसी भी चीज को त्याग देना, त्यागी होना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नक्षत्र का देवता अतिर्बुधन्य को माना गया है. इनके नीचे का भाग सर्प की भांति और ऊपर का हिस्सा किसी कल्याणकारी देवता की भांति है. इन देवता दाहिना हाथ अभय मुद्रा वाला है. इन्हें भगवान विष्णु को शैय्या प्रदान करने वाला माना गया है. शेषनाग, जिनके सिर पर धरती टिकी है, यह भी माना गया है. यह नक्षत्र मीन राशि में पड़ता है, इसलिए जिन लोगों की मीन राशि है, उनका उत्तराभाद्रपद नक्षत्र हो सकता है.


गुण 


इस नक्षत्र के लोग परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, बहुत ही सोच-समझकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. इन लोगों के सभी कार्यों में समझदारी झलकती है. भावनाओं में बहकर या आवेश में आकर ऐसा कुछ नहीं करते हैं, जिससे कि इन्हें आगे चलकर कोई दिक्कत का सामना करना पड़े. यह लोग समुद्र की भांति धीर-गंभीर, मर्यादा का पालन करने वाले होते हैं. 


इनका स्वभाव बहुत लचीला और सौम्य होता है, लेकिन जब यह प्रोशनल काम करते हैं, तब इनका स्वभाव दृढ़ निश्चय एवं प्रबंधक के गुणों से युक्त हो जाता है. यह लोग संयम और अनुशासन के साथ काम करने वाले होते हैं तथा दूसरों से भी यही चाहते हैं कि अनुशासन में रहकर पूरी सावधानी के साथ निर्णय लें. इसके साथ ही यह लोग अच्छे सलाहकार भी होते हैं. समस्याग्रस्त लोगों को यह सटीक और उपयोगी सलाह देते हैं. कैलकुलेशन करने में बहुत एक्सपर्ट होने के अलावा यह किसी विशेष विषय में गहन चिंतन या शोध करने में भी पारंगत होते हैं. कठिन और विषम परिस्थितियों में विचलित नहीं होते हैं तथा प्रसन्न चित्त मन एवं संतुलित मस्तिष्क के साथ कार्य करते हैं.


Nakshatra: पैसा जोड़ने में माहिर होते हैं इस नक्षत्र में जन्मे लोग, दूसरों की मदद को हमेशा रहते हैं तैयार
Sun Transit 2023: एक महीने तक इन लोगों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, बनने लगेंगे सभी अटके काम