Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनी खिड़की भर देती है धन के भंडार, बस बनवाते ही मां लक्ष्मी करेंगी प्रवेश
Vastu Tips For Windows: वास्तु शास्त्र में घर का किचन, बाथरूम, बेडरूम यहां तक की खिड़कियों को लेकर भी दिशा से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति की किस्मत पलटने में देर नहीं लगती.
Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को अगर वास्तु के हिसाब से बनवाया जाए तो घर में खुशियां ही खुशियां होती है. वहीं अगर घर वास्तु के हिसाब से न हो तो घर के सदस्यों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र में घर का किचन, बाथरूम, बेडरूम यहां तक की खिड़कियों को लेकर भी दिशा से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं. अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है जिससे घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की को लेकर भी दिशा निर्धारित है कहते हैं इस दिशा में बनी खिड़की व्यक्ति का भाग्य तक पलट सकती है. तो जानें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की खिड़की किस दिशा में होनी शुभ मानी गई है.
इस दिशा में बनवाएं खिड़की
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खिड़की बनवाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की हमेशा उत्तर दिशा में बनवाएं. कहते हैं कि उत्तर दिशा में बनी खिड़की सकारत्मकता लेकर आती है. इस दिशा को कुबेर देव की दिशा भी माना जाता है. कहते हैं इस दिशा में खिड़की बनवाने से कुबेर भगवान की कृपा हमेशा घर, ऑफिस में बनी रहती है और पैसों की कभी कमी नहीं होती. उत्तर दिशा में बनी खिड़की को रोजाना खोलना अच्छा माना जाता है. इससे घर में खुशहाली आती है.
इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं खिड़की
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में खिड़की कभी नहीं बनवानी चाहिए. ये दिशा खिड़की बनवाने के लिए सबसे खराब मानी जाती है. ये यम देव की दिशा होती है इस दिशा में बनी खिड़की नकारात्मकता लेकर आती है, जिससे घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है. धन हानि तक होने लगती है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
घर में खिड़की बनावाने की सबसे अच्छी जगह मेन गेट के पास मानी जाती है. मेन गेट के दोनों तरफ खिड़की घर में सुख-शांति, समृद्धि लेकर आती है. इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में कुल खिड़कियों की संख्या हमेशा ईवन रखें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)