पढ़ाई से जी चुराते हैं बच्चे? कर लें ये आसान काम, हमेशा करेंगे टॉप
Vastu Tips for Study in Hindi: वास्तु शास्त्र के मुताबिक पढ़ाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो विद्यार्थी का मन ज्यादा एकाग्र रहता है. साथ ही वह परीक्षाओं में अच्छे रिजल्ट लेकर आता है.
Vastu Tips for Students in Hindi: वास्तु शास्त्र में घर के हर कोने से लेकर हर काम करने और उससे शुभ फल पाने के लिए जरूरी बातें बताई गई हैं. यदि इन वास्तु टिप्स को अपनाया जाए तो व्यक्ति ज्यादा सफलता, धन और खुशियां पाता है. आमतौर पर बच्चों और उनके पैरेंट्स की शिकायत रहती है कि एकाग्रता की कमी से पढ़ने में मन कम लगता है या मेहनत के बाद भी मनमुताबिक रिजल्ट नहीं आता है. ऐसी स्थिति के लिए भी वास्तु शास्त्र में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं. इन वास्तु टिप्स को फॉलो करने से बच्चे का पढ़ाई में मन लगता है, उसे चीजें जल्दी याद होती हैं, कॉन्सेप्ट्स क्लियर होते हैं और वह परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छे नंबर लेकर आता है.
पढ़ाई के लिए वास्तु टिप्स
- बच्चे का स्टडी रूम सही दिशा में होना जरूरी है, वरना उसका पढ़ने में मन नहीं लगेगा, या कड़ी मेहनत के बाद भी उसे पूरा फल नहीं मिलेगी. वास्तु नियमों के अनुसार, बच्चों के पढ़ने का कमरा यानी अध्ययन कक्ष हमेशा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में इस तरह होना चाहिए कि पढ़ाई करते समय उसका चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रहे. ऐसा करने से वह ज्यादा फोकस्ड रहेगा.
- ध्यान रहे कि कभी स्टडी रूम टॉयलेट से लगा हुआ ना हो. ऐसा करने से उसका मन भटकता है.
- बच्चे की किताबें, पुस्तकों की रैक या अलमारी पूर्व या उत्तर दिशा में होनी चाहिए. ऐसा करने से सकारात्मकता रहती है.
- यदि जगह की कमी के कारण बच्चे को बेडरूम में ही पढ़ाई करनी होती हो तो उसकी स्टडी टेबल, किताबें पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा यानी नैऋत्य में होनी चाहिए. साथ ही पढ़ते समय बच्चे का चेहरा पूर्व या उत्तर दिशा में ही हो इस बात का ध्यान रखें.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ड्रॉइंग रूम में पढ़ाई करने वाले बच्चों की मेज, कुर्सी आदि ईशान, उत्तर या उत्तर वायव्य कोण में रखना चाहिए. वहीं किताबें रैक आदि पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए.
- मेज पर टेबल लैंप रखने की सही दिशा टेबल की दक्षिण-पूर्व दिशा है.
- ध्यान रहे कि सोते समय बच्चे का सिर हमेशा पश्चिम दिशा की ओर हो, इससे उसे एक के बाद सफलताएं मिलती हैं.
- ऐसे स्टूडेंट्स जो प्रशासनिक सेवा, शिक्षा, रेलवे आदि सेवाओं में जाने के लिए तैयारी कर रहे हों उन्हें पूर्व दिशा में बैठकर पढ़ता चाहिए.
- वहीं मैनेजमेंट, अकाउंट, संगीत, गायन, बैंक की पढ़ाई करने वालों के लिए उत्तर दिशा में बैठकर पढ़ना शुभ रहेगा.
- स्टडी टेबल पर उत्तर-पूर्व या ईशान कोण में भगवान गणेश, सरस्वती, हनुमान या अपने ईष्ट देवी-देवता का चित्र लगाएं या छोटी सी मूर्ति रखें. हमेशा पढ़ाई शुरू करने से पूर्व उन्हें करबद्ध प्रणाम करें, इससे तेजी से सफलता मिलती है.
- वास्तु शास्त्र में पढ़ाई करने वाले बच्चों के कमरे की दीवारों पर हल्का पीला, हल्का गुलाबी या हल्का हरा रंग करना सबसे शुभ बताया गया है.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने
ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)