Saptahik Tarot Rashifal 29 August to 4 September: इस हफ्ते अगस्‍त महीना खत्‍म हो रहा है और सितंबर महीना शुरू होगा. सितंबर का यह पहला कुछ लोगों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. टैरो राशिफल के अनुसार 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का समय कुछ जातकों को खासा धन लाभ कराएगा. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडिंग से मेष से मीन राशि तक के लोगों का हाल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: इस हफ्ते मिलेगा सुख 


इस सप्ताह सुख-समृद्धि मिलेगी. आय बढ़ेगी. हालांकि समय पर काम पूरे न होने और मन मुताबिक नतीजे न मिलने से निराशा हो सकती है. विरोधियों से सावधान रहें. सप्‍ताह के दूसरे हिस्‍से में अच्‍छी खबर मिल सकती है. 


वृषभ राशि: आय बढ़ेगी 


इस हफ्ते आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन निष्‍फल रहेंगे. यात्रा में सफलता मिल सकती है. कोई बड़ा काम सफल होगा और आय बढ़ने से खुश रहेंगे. 


मिथुन राशि: खर्च बढ़ेंगे 


भाइयों से सहयोग मिलेगा. आय बढ़ेगी लेकिन खर्चे भी बढ़ेंगे. सरकारी कामों में आ रही रुकावटें खत्‍म होने से राहत मिलेगी. शांति मिलेगी. वाहन आराम से चलाएं. 


कर्क राशि : तगड़ा धन लाभ होगा 


यह सप्‍ताह शानदार रहेगा. धन लाभ होगा, कामों में सफलता मिलेगी. सहयोग मिलेगा, पराक्रम बढ़ेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी. 


सिंह राशि : किस्‍मत का साथ मिलेगा 


किस्‍मत का भरपूर साथ मिलेगा, जिससे रुके हुए काम फटाफट बनते जाएंगे. नए काम शुरू करेंगे. कर्ज से राहत मिल सकती है या कोई सब्सिडी मिल सकती है. आय बढ़ेगी. आलस से बचें. 


कन्या राशि : शत्रु परेशान करेंगे 


इस सप्ताह आपको शत्रु परेशान कर सकते हैं. आय में गिरावट आएगी और खर्चे बढ़ेंगे. सप्‍ताह के बीच में विरोधियों से राहत मिलेगी और अच्‍छी खबर मिलेगी. घूमने जा सकते हैं. 


तुला राशि : अटका धन मिलेगा 


पैसा मिलेगा. कर्ज से राहत मिलेगी. बेकार की उलझनों से परेशान न हों, धैर्य रखें. योजना मुताबिक काम न होने से निराश न हों. अच्‍छा समय जल्‍द ही आएगा. बेवजह खर्चे होंगे. 


वृश्चिक राशि : व्‍यस्‍तता रहेगी 


काम का बोझ बढ़ेगा लेकिन परिजनों की मदद भी मिलेगी. आय बढ़ सकती है. रुके हुए काम बनने लगेंगे. कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. नए कपड़े- गहने खरीद सकते हैं. लोगों से मिलकर खुशी महसूस करेंगे. 


धनु राशि: वाहन सुख मिलेगा  


यदि गाड़ी खरीदने की योजना है तो वो अब पूरी हो सकती है. पिता-रिश्‍तेदारों का सहयोग आपके काम बनाएगा. कोई अहम काम पूरा होने से आप खुश रहेंगे. 


मकर राशि : आमदनी कम और खर्च ज्‍यादा 


इस सप्ताह आपकी आय कम होगी और खर्चे ज्यादा होंगे. बेवजह के कामों में समय खराब होगा. हालांकि सप्‍ताह के मध्‍य से किस्‍मत का साथ मिलेगा, जिससे काम बनने लगेंगे. 


कुंभ राशि : अचानक यात्रा पर जा सकते हैं 


इस सप्ताह आपको अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आय भी कम रहेगी और नए खर्चे सामने आ सकते हैं इसलिए बजट बनाकर चलें. कुछ समस्‍याएं खत्‍म होने से राहत महसूस होगी. 


मीन राशि : विरोधी सक्रिय रहेंगे 


इस हफ्ते आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. धीरे-धीरे समय बेहतर होगा लेकिन लाभ पाने के लिए आपको आलस से बचना होगा. आय ठीक रहेगी. धार्मिक स्‍थान पर जा सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें