Hyundai Tucson launch today: हुंडई आज (10 अगस्त) भारत में अपनी एसयूवी 2022 Tucson फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होनी है. कंपनी ने इसे पिछले महीने पेश किया था. इसके बाद कार की बुकिंग भी शुरू कर दी गई. ग्राहक इसे 50 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं. खास बात है कि इस एसयूवी में रडार का भी फीचर है. Hyundai Tucson 2022 का सीधा मुकाबला जीप कंपास और Citroen C5 Aircross जैसी गाड़ियों के साथ रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद ब खुद लगाती है ब्रेक  
इस प्रीमियम एसयूवी का सबसे खास फीचर लेवल 2 ADAS है. इस फीचर के साथ यह कंपनी की भारत में पहली एसयूवी है. इसके तहत ऑटोमेटेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी, किसी ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट करने के लिए कैमरा व रडार सेंसर शामिल है. मुश्किल परिस्थितियों में यह एसयूवी खुद ही ब्रेक भी लगा सकेगी.


एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई ट्यूसॉन में LED हेडलाइट के साथ एक बड़ी ग्रिल दी गई है. इसके डीआरएल को ग्रिल में ही इंटिग्रेट किया गया है, जो बंद रहने पर ग्रिल का ही हिस्सा लगती हैं. पीछे की तरफ अपडेटेड एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं. एक एलईडी बार के जरिए इन्हें कनेक्ट भी किया गया है. इसके अलावा शार्क फिन एंटेना और पैनारमिक सनरूफ का भी फीचर है. 


इंटीरियर अपडेट 
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.1-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलता है. कंपनी ने इसमें एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, कीलेस एंट्री और ऑटो डिमिंग ORVM जैसे फीचर्स भी दिए हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें 29 फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स होंगे. नई Tucson की कीमत 25 लाख से शुरू होने की उम्मीद है. डीजल इंजन वाली टक्सन की कीमत ₹30 लाख के भीतर हो सकती है.


इंजन 
कंपनी की यह एसयूवी दमदार इंजन के साथ लाई गई है. इसमें दो इंजन ऑप्शन 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलते हैं. पेट्रोल इंजन को छह-स्पीड ऑटोमैटिक और डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. जहां पेट्रोल इंजन 156 पीएस का मैक्सीमम आउटपुट देता है, वहीं डीजल इंजन 186 पीएस की पावर में सक्षम है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर