BMW i5 M60 xDrive Bookings Open: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने BMW i5 इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. ये इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से बनी हुई (Completely Built-Up - CBU) गाड़ी के तौर पर भारत में उपलब्ध होगी. इसे आप किसी भी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप या फिर बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी. पहले बुकिंग करने वालों को पहले गाड़ी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BMW i5 M60 xDrive में बीएमडब्ल्यू M की पावर और बीएमडब्ल्यू i की टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल सकता है. BMW i5 M60 सिंगर फुल चार्ज करने पर 516 किलोमीटर रेंज (WLTP) दे सकती है. इसका पावरट्रेन 601bhp पावर और 820Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.


बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पवाह ने कहा, "हमें भारत में फर्स्ट-एवर BMW i5 M60 xDrive की प्री-लॉन्च बुकिंग का ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है." उनके अनुसार, BMW i5 M60 xDrive शानदार कार है. यह आकर्षक डिजाइन, इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आएगी.


विक्रम पवाह ने कहा, "बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया लगातार दो सालों से इलेक्ट्रिक लग्जरी कार सेगमेंट में लीडर है, जो सबसे ज्यादा वैरायटी वाला पोर्टफोलियो पेश करती है, जिसमें BMW i7, BMW iX, BMW i4, BMW iX1 और MINI SE शामिल हैं."


उन्होंने कहा, "फर्स्ट-एवर BMW i5 M60 xDrive के लॉन्च के साथ हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बेहद डायवर्स और इनोवेटिव लाइनअप को ज्यादा मजबूत करेंगे और भारतीय इलेक्ट्रिक लग्जरी कार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की स्थिति को भी अधिक मजबूत बनाएंगे."