Audi Q5, BMW X3 और Mercedes GLC को टक्कर देती है ये SUV, 16kmpl माइलेज और धांसू फीचर्स
Lexus NX 350h: भारत में लेक्सस की सबसे सस्ती एसयूवी Lexus NX 350h है, जो बाजार में Audi Q5, BMW X3, Mercedes GLC और Volvo XC60 जैसी एसयूवी को टक्कर देती है.
Luxury SUV- Lexus NX 350h: भारत में लेक्सस की सबसे सस्ती एसयूवी Lexus NX 350h है, जो बाजार में Audi Q5, BMW X3, Mercedes GLC और Volvo XC60 जैसी एसयूवी को टक्कर देती है. यह तीन वेरिएंट- Exquisite, Luxury और F-Sport में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रंमश: 67.35 लाख, 72.07 लाख और 74.24 लाख है. तीनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. चलिए, Lexus NX 350h के बारे में बताते हैं.
इसमें 2.5L, 4-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड ड्राइव सिस्टम मिलता है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और सीवीटी मिलता है. इसका हाइब्रिड पावरट्रेन 240 बीएचपी जनरेट करता है. यह 0-100kmph सिर्फ 7.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200kmph है.
हाइब्रिड पावरट्रेन होने के कारण माइलेज अच्छा है, यह 16kmpl+ का माइलेज दे सकती है. इसमें नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट एस और स्पोर्ट एस+ (F Sport वेरिएंट में) ड्राइविंग मोड मिलते हैं. स्पोर्ट और स्पोर्ट+ मोड में कार ज्यादा परफॉर्मेंस देती है. इसमें सिर्फ 20 इंच अलॉय व्हील आते हैं. हालांकि, अलॉय में दो डिजाइन ऑप्शन हैं.
इसके इंटीरियर में सॉफ्ट टच और हार्ड प्लास्टिक का अच्छा कॉन्बिनेशन है. फीचर्स की बात करें तो ड्राइवर के लिए मेमोरी सीट फंक्शन, एडजस्टेबल थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील पर टच सेंसेटिव कंट्रोल्स, पैडल शिफ्टर्स, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, कलर्ड एचयूडी जैसे फीचर्स हैं.
इसमें 14 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, लेक्सस नेविगेशन सिस्टम, 10/17 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, डुअल जोन टेंपरेचर कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे फीचर्स भी हैं. इसके अलावा, अन्य लेक्सस मॉडल की तरह डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल भी मिलता है.
इसके साथ ही, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन ट्रेसिंग असिस्ट भी आता है. कार में रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट फंक्शन भी है, जो पीछे की तरफ से आने वाले वाहनों की जानकारी ओआरवीएम पर साइन इंडिकेटर के जरिए देता है. इनके अलावा भी बहुत से फीचर्स आते हैं.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स