Automobile Quiz: क्या आपको लगता है कि आप कारों और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं? तो चलिए आपकी जानकारी की परखते हैं. नीचे कारों और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े 10 सवाल दिए गए हैं. खुद देखिए कि आपको उनमें से कितनों के सही जवाब पता हैं. हमने इन सवालों के साथ में जवाब भी लिखे हैं ताकि आपको जवाब अलग से चेक ना करने पड़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. कारों और बाइक में इस्तेमाल होने वाली सुरक्षा तकनीक ABS की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम


2. ईएसपी आपकी कार को ट्रैक पर सुरक्षित रखता है. ईएसपी का मतलब क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम


3. डीजल इंजन में फ्यूल को इग्नेट करने के लिए स्पार्क प्लग का उपयोग किया जाता है, यह सही है या गलत?
जवाब- यह गलत है.


4. बेंटले, बुगाटी, लेम्बोर्गिनी और ऑडी की मालिक कौनसी कंपनी है?
जवाब- फॉक्सवैगन


5. कार निर्माता कंपनी किआ मूल रूप से कहां की है?
जवाब- साउथ कोरिया 


6. लेक्सस किस जापानी वाहन निर्माता का लक्जरी व्हीकल डिविजन है?
जवाब- टोयोटा


7. डबल विशबोन कार के किस पार्ट का टाइप है?
जवाब- सस्पेंशन


8. भारत में मारुति के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी कौनसी है?
जवाब- हुंडई


9. भारत में सबसे बड़ा सीएनजी कारों का पोर्टफोलियो किस कंपनी के पास है?
जवाब- मारुति सुजुकी


10. टाटा मोटर्स की डुअल सीएनजी सिलेंडर तकनीक क्या है?
जवाब- इसमें सीएनजी के दो छोटे सिलेंडर दिए जाते हैं, जिससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिल पाता है. टाटा ने अल्ट्रोज सीएनजी में यह तकनीक इस्तेमाल की है.


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स