Maruti Celerio: अगर आप ज्यादा माइलेज वाली कोई सस्ती कार तलाश रहे हैं तो आपके लिए मारुति के पास कई ऑप्शन हैं. इसके पास 35 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. कंपनी की सेलेरियो हैचबैक सीएनजी पर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज ऑफर करती है. मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी जब स्टार्ट होगी तब उसे पेट्रोल की जरूरत रहेगी, उसके बाद कार का इंजन ऑटोमेटिक तरीके से सीएनजी पर शिफ्ट कर जाएगा और फिर कार सीएनजी पर चलने लगेगी. यानी, कार के इंजन को पेट्रोल की जरूरत सिर्फ स्टार्ट होने के लिए होती है. इसकी कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसके सीएनजी वर्जन की कीमत 6.69 लाख रुपये है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंजन और पावर 


मारुति सुजुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, इसे में सीएनजी किट भी ऑफर की जाती है. पेट्रोल पर यह इंजन 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि सीएनजी पर पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम रहता है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस/7एनएम कम है. पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल आता है जबकि सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. कार में सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी आता है. 


माइलेज और फीचर्स


मारुति सुजुकी सिलेरियो का माइलेज 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल से लेकर 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक का है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसमें स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (वैगन आर वाला) जैसे फीतर्स मिलते हैं. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स भी आते हैं. इतना ही नहीं, ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट भी ऑफर किया गया है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं