BYD eMax 7: BYD ने भारत में eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV को लॉन्च कर दिया है. इसे दो वेरिएंट्स - प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध करवाया गया है, जिसकी कीमत 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. BYD eMax 7, e6 के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया गया है. ईमैक्स 7 के सेंट्रल में सिल्वर इंसर्ट के साथ बेहद ही अट्रैक्टिव एलईडी हेडलैंप और एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट बम्पर ऑफर किया गया है, जबकि रियर में एक एलईडी लाइट बार से जुड़े पतले एलईडी टेललाइट्स लगाए गए हैं. इसमें ग्राहकों को 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिल जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: लॉन्चिंग से पहले सामने आई Renault Duster बेस्ड Bigster की झलक, धमाकेदार डिजाइन और फीचर्स का मिलेगा कॉम्बिनेशन


जानें इंटीरियर की खासियत 


3-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी. बात करें इसके इंटीरियर की तो ये आउटगोइंग e6 जैसा ही नजर आता है. eMax 7 में एक बड़ा 12.8-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन, एक 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, दो वायरलेस चार्जिंग पैड, 6 एयरबैग और एक 360-डिग्री कैमरा देखने को मल जाता है. सुपीरियर वैरिएंट में लेवल 2 एडीएएस, एक फिक्स पैनोरमिक ग्लास रूफ, पावर्ड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, फ्रेमलेस वाइपर और रूफ रेल्स मिल जाती हैं. 


BYD eMax 7 दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आता है. प्रीमियम वेरिएंट को 55.4 kWh बैटरी पैक के साथ 420 किमी की रेंज के साथ पेश किया गया है और सुपीरियर ट्रिम को बड़ी 71.8 kWh यूनिट मिलती है जो 530 किमी की रेंज ऑफर करती है. 


BYD प्रीमियम वेरिएंट में 161 बीएचपी की इलेक्ट्रिक मोटर ऑफर कर रही है. जो एमपीवी को 10.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में समर्थ बनाती है. सुपीरियर ट्रिम की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 201 बीएचपी ई-मोटर दी गई है जो 0-100 किमी/घंटा महज 8.6 सेकंड में पकड़ लेती है. दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है. eMax 77 किलोवाट एसी चार्जर के साथ आता है. यह 89 किलोवाट (प्रीमियम) और 115 किलोवाट (सुपीरियर) तक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. एमपीवी में वाहन-से-लोड चार्जिंग क्षमता भी है.


BYD eMax 7 चार रंग विकल्पों में उपलब्ध है: क्वार्ट्ज ब्लू, हार्बर ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट और कॉसमॉस ब्लैक। यह 8 साल/1.6 लाख किमी की बैटरी वारंटी और 8 साल/1.5 लाख मोटर वारंटी के साथ आता है.


यह भी पढ़ें: कार चलाते समय Sunroof खोलना सही या गलत? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं बड़ी गलती


BYD eMax 7 एक्स-शोरूम कीमतें:


प्रीमियम 6एस - 26.90 लाख रुपये
प्रीमियम 7एस - 27.50 लाख रुपये
सुपीरियर 6एस - 29.30 लाख रुपये
सुपीरियर 7एस - 29.90 लाख रुपये