Car Sales: 6.6 लाख की इस कार ने लिया पुराना बदला! WagonR को पटककर खुद बनी नंबर-1
Best Selling Car: मारुति सुजुकी की कारें आपस में ही मुकाबला करती है. मारुति की एक कार ने Wagonr से बदला लेते हुए नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है.
Top 10 Car Sales: मई महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 7 कारें अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं. हालांकि कंपनी की कारें आपस में ही मुकाबला करती है. मारुति की एक कार ने Wagonr से बदला लेते हुए नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है. यह कार और कोई नहीं, बल्कि मारुति बलेनो है. Maruti Baleno कई महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. हालांकि मार्च महीने में यह खिसकर चौथे पायदान पर पहुंच गई थी. इसके बाद अप्रैल में मारुति वैगनआर पहले और बलेनो तीसरे पायदान पर रही. लेकिन मई आते-आते तस्वीर पूरी तरह बदल गई.
मई महीने में मारुति बलेनो नंबर वन हो गई, जबकि मारुति वैगनआर को मजबूरन तीसरे पायदान पर पहुंचना पड़ा. बीते महीने मारुति सुजुकी बलेनो की 18,733 यूनिट्स की बिक्री हुई है. वहीं, दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Swift) रही है, जिसकी 17,300 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि मारुति वैगनआर की बीते महीने 16,300 यूनिट्स बिकी हैं. इस तरह मारुति बलेनो ने आखिरकार अपनी पॉजिशन वापस हासिल कर ली है.
कीमत और इंजन
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसमें दिया गया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन जेनरेट करता है 90 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है. बेहतर माइलेज के लिए आईडल-स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें (मई 2023)
1. मारुति बलेनो- 18,700 यूनिट्स बिकीं
2. मारुति स्विफ्ट- 17,300 यूनिट्स बिकीं
3. मारुति वैगनआर- 16,300 यूनिट्स बिकीं
4. हुंडई क्रेटा- 14,449 यूनिट्स बिकीं
5. टाटा नेक्सन- 14,423 यूनिट्स बिकीं
6. मारुति ब्रेज़ा- 13,398 यूनिट्स बिकीं
7. मारुति ईको- 12,800 यूनिट्स बिकीं
8. मारुति डिजायर- 11,300 यूनिट्स बिकीं
9. टाटा पंच- 11,100 यूनिट्स बिकीं
10. मारुति अर्टिगा- 10,500 यूनिट्स बिकीं