Budget Cars In India: कार (Car) खरीदने का सपना अधिकतर लोगों का होता है. जो लोग कम कमाते हैं, वो भी ईएमआई देकर कार खरीद लेते हैं. वे एक मुश्त पेमेंट की जगह कार को फाइनेंस करा लेते हैं. अगर आप भी कार खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको ऐसी 4 कारों के बारे में बताएंगे कि जो आपके लिए बेस्ट हैं. उनकी कीमत कम होने के साथ ही वो अच्छा माइलेज देती हैं. माइलेज अच्छा होने की वजह से हर महीने हजारों रुपये बचा सकते हैं. इस कारों एक्स शोरूम प्राइज की शुरुआत 5 लाख से भी कम है. अगर आप ईएमआई पर बजट में रहते हुए कार खरीदना चाहते हैं तो इन चार कारों में आप चुन सकते हैं. आइए सस्ती कारों और उनके फीचर्स के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10)


मारुति सुजुकी की ऑल्टो के10 पिछले साल लॉन्च हुई थी. इसमें दमदार इंजन और पावर के साथ ही कई सारी खूबियां भी हैं. मारुति ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) है. इस किफायती कार का माइलेज 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. अगर ऑल्टो के10 में थोड़े और पैसे लगाएंगे तो आप इसका सीएनजी मॉडल भी खरीद सकते हैं. इसका माइलेज और भी ज्यादा है.


मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso)


बता दें कि 5 लाख से कम रुपये में आप मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-Presso) भी खरीद सकते हैं. इसका लुक और फीचर्स भी कमाल के हैं. 5 सीटर इस फैमिली कार की कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज) से स्टार्ट है. एस-प्रेसो का माइलेज 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन हैं.


रेनॉ क्विड (Renault Kwid)


रेनॉ क्विड कार अगर आप खरीदते हैं तो कम बजट में ही ये आपकी हो सकती है. इसका एक्स शोरूम प्राइज 4 लाख 69 हजार रुपये है. इसका फीचर्स और लुक भी जबरदस्त है. रेनॉ क्विड कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.


जरूरी खबरें


ये 7 Seater कार निकली कमाल, बिक्री में 184% का उछाल! फीचर्स में Fortuner को करती फेल
5.55 लाख की कार Mileage देती 34KM पार, बिक्री में Nexon-Brezza की भी बाप!