Citroen To Launch Sedan: सिट्रॉएन इस साल के अंत तक (संभवतः दिवाली के आसपास) भारत में ऑल न्यू सी3 एयरक्रॉस मिडसाइज़ SUV को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, फ्रेंच ऑटोमेकर एक नई क्रॉसओवर सेडान- कोडनेम CC22 के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का और भी विस्तार करेगी. इसे Citroen C3X नाम दिया जा सकता है. यह जुलाई 2024 के आसपास लॉन्च की जा सकती है. यह देश में इस फ्रेंच कार निर्माता की ओर से चौथा मॉडल और तीसरी ICE-पावर्ड कार होगी. भारतीय बाजार में C3X सेडान का मुकाबला Hyundai Verna, Honda City, Skoda Slavia और Volkswagen Virtus से होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

C3X में SUV की तरह हाई ग्राउंड क्लीयरेंस हो सकता है. इसका डिज़ाइन Citroen C4X और C5X से प्रेरित हो सकता है, जो वर्तमान में यूरोपीय बाजारों में बिक्री पर हैं. इसका फ्रंट फेसिया C3 एयरक्रॉस जैसा लग सकता है, दोनों में काफी समानता हो सकती है. इसमें टेपर्ड रूफलाइन और नॉचबैक-लाइक टेलगेट होगा. चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग, अलॉय व्हील्स, बड़ा व्हील आर्च और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे स्टाइलिंग बिट्स लुक में और इजाफा करेंगे.


नई Citroen सेडान की कुल लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर हो सकती है जबकि इसका व्हीलबेस C3 Aircross SUV के समान हो सकता है. फीचर्स की बात करें तो Citroen C3X सेडान में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और HVAC कंट्रोल जैसे तमाम फीचर्स दिए जा सकते हैं.


Citroen की नई सेडान C3 हैचबैक के साथ अपना प्लेटफॉर्म (CMP) साझा कर सकती है. पावर के लिए, इसमें Citroen C3 से लिए गए 110bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स