Hyundai Creta vs Grand Vitara: देश में सस्ती एसयूवी के साथ कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है. हुंडई, किआ मोटर्स, और टोयोटा समेत कई कंपनियां आपस में मुकाबला कर रही हैं. किआ ने हाल ही में अपनी सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है और होंडा भी अपनी एलीवेट को लॉन्च करने जा रही है. क्रेटा लगातार सेगमेंट लीडर बनी हुई है. लेकिन एक 10.7 लाख रुपये की एसयूवी क्रेटा को लगातार कड़ी टक्कर दे रही है. जून महीने में यह क्रेटा के बाद सेगमेंट की दूसरी कार है, जिसने 10 हजार यूनिट्स की बिक्री के निशान को पार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बिक्री में साल-दर-साल 15.03 प्रतिशत का सुधार हुआ, जबकि यह 4.56 प्रतिशत MoM वृद्धि हुई है. पिछले महीने कुल बिक्री 35,805 यूनिट रही, जो जून 2023 में बेची गई 31,128 यूनिट से अधिक है. 


- हुंडई क्रेटा जून 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इसकी पिछले महीने 14,447 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके साथ creta देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही. जून 2022 में बेची गई 13,790 यूनिट्स की तुलना में क्रेटा ने सालाना आधार पर 4.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.


- दूसरे नंबर पर मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी रही है. जून 2023 में ग्रैंड विटारा की बिक्री 29.29 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 10,486 यूनिट रही. ग्रैंड विटारा ने तीसरे पायदान पर रही किआ सेल्टोस को 6,908 यूनिट की बिक्री से हराया. 


- किआ सेल्टोस की बिक्री औसत से कम हुई है. जून 2023 में बिक्री 57.34 प्रतिशत गिरकर 3,578 यूनिट्स रह गई. नई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 14 जुलाई से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी. इसे 17 ADAS फीचर्स और 15 सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है. 


टॉप 5 कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्स
1. Hyundai Creta - 14,447 यूनिट्स
2. Maruti Grand Vitara - 10,486 यूनिट्स
3. Kia Seltos - 3,578 यूनिट्स 
4. Toyota Hyryder - 2,821 यूनिट्स
5. Skoda Kushaq - 2,133 यूनिट्स