Ducati Monster SP Price: डुकाटी इंडिया ने भारतीय बाजार में एक नई सुपरबाइक मॉन्स्टर एसपी (Ducati Monster SP) लॉन्च की है. यह डुकाटी मॉन्स्टर सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है. भारत में डुकाटी मॉन्स्टर एसपी की कीमत ₹15.95 लाख एक्स-शोरूम है. कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और डिलीवरी भी तुरंत शुरू हो जाएगी. डुकाटी मॉन्स्टर एसपी कावासाकी Z900, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और बीएमडब्ल्यू एफ900आर जैसे मॉडल्स के साथ टक्कर लेती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बाइक में 937cc का इंजन दिया गया है. यह 9,250 आरपीएम पर 111 एचपी और 6,500 आरपीएम पर 93 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है जो स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर भी सपोर्ट करता है. डुकाटी ने मॉन्स्टर एसपी को फुली एडजस्टेबल 43 मिमी ओहलिन्स अपसाइड-डाउन फोर्क्स दिए गए हैं और पीछे ओहलिन्स शॉक एबजॉर्बर हैं.


फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.3 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 लेवल के साथ कॉर्नरिंग एबीएस, तीन राइडिंग मोड्स, डीटीसी के आठ लेवले, DWC के 4 लेवल और एडजस्टमेंट के तीन लेवल के साथ लॉन्च कंट्रोल है. डुकाटी मॉन्स्टर एसपी का वजन है 186 किलोग्राम जो स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है. वजन कम करने के लिए, डुकाटी ने हल्के फ्रंट ब्रेक और लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप ने वजन कम करने में भी मदद की.


एसपी वर्जन स्टैंडर्ड मॉन्स्टर की तुलना में 3 लाख रुपये अधिक महंगा है. सस्पेंशन यूनिट में बदलाव के कारण बाइक लंबी हो गई है और इसकी सीट की ऊंचाई 840 मिमी है. कंपनी का यह भी दावा है कि नया स्टीयरिंग डैम्पर तेज रफ्तार और कॉर्नरिंग के दौरान स्थिरता में सुधार करता है. डुकाटी ने नए 'वेट' मोड के साथ राइडिंग मोड्स को भी रिकैलिब्रेट किया है.


 


 


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च