Force Gurkha 5-Door: लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा थार का दबदबा है और अब इसे टक्कर देने के लिए जल्द ही मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च होने वाली है. लेकिन, बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता है. इन दोनों (महिंद्रा थार और मारुति सुजुकी जिम्नी) को टक्कर देने के लिए एक नई लाइफस्टाइल एसयूवी भी लॉन्च होने वाली है, जो फोर्स मोटर की ओर से होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी
फोर्स मोटर इंडिया इस साल के आखिर तक 5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी लॉन्च करेगी. नए मॉडल का एक्सटीरियर, इंटीरियर और अंडरपिनिंग्स काफी हद तक इसके 3-डोर मॉडल जैसे होंगे. नई 5-डोर गुरखा को 7 और 9 सीटर सहित कई सीटिंग लेआउट ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मौजूदा 3-डोर मॉडल के मुकाबले SUV का व्हीलबेस 400mm बढ़ाया जाएगा. 


5-डोर गुरखा लाइफस्टाइल एसयूवी का इंजन
इसे 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा. SUV के 4×4 और 4x2 वेरिएंट में आने की संभावना है. 4×4 मॉडल में लॉकिंग डिफरेंशियल और लो-रेंज गियरबॉक्स भी होगा. इसे इसी साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये तक हो सकती है.


महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से महंगी होगी!
हालांकि, इस प्राइस रेंज पर यह महिंद्रा थार और मारुति जिम्नी से महंगी रह सकती है क्योंकि मौजदा समय में थार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि जल्द ही लॉन्च होने वाली मारुति जिम्नी की भी संभावित कीमत 10 लाख रुपये के आसपास से ही शुरू हो सकती है. हालांकि,  बिक्री के मामले में फोर्स गुरखा (3 डोर), महिंद्रा थार (3-डोर) से पीछे ही रहती है.


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे