Toyota Sales In May 2023: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की मई महीने में बिक्री दोगुनी हो गई, कंपनी ने कुल 20,410 यूनिट बेची हैं जबकि अगर बीते साल (2022) मई महीने की बात करें तो तब कुल 10,216 यूनिट ही बिकी थीं. कंपनी ने कहा है कि पिछले महीने (मई 2023) उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 यूनिट रही है. उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 यूनिट का निर्यात भी किया है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की है. उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोयोटा की योजना
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, जापानी वाहन निर्माता टोयोटा इस साल देश में मौजूदा मारुति सुजुकी वाहनों पर बेस्ड दो मॉडल लॉन्च कर सकती है. इनमें से एक Fronx पर बेस्ड एसयूवी होगी और दूसरी कार Ertiga पर बेस्ड एमपीवी होगी. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड टोयोटा की नई एसयूवी कूप में स्टाइलिंग के मामले में कई बदलाव होने की संभावना है, जिससे यह फ्रोंक्स से अलग दिखेगी. इस कूप एसयूवी में यारिस क्रॉस के डिजाइन एलिमेंट मिल सकते हैं. इसका फ्रंट डिज़ाइन अर्बन क्रूज़र हाइराइडर से मिलता-जुलता हो सकता है जबकि रियर में यारिस क्रॉस की झलक नजर आ सकती है.


वहीं, Ertiga MPV पर बेस्ड टोयोटा एक नई 3-रो MPV में भी डिजाइन बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी पहले से ही री-बैज Ertiga को दक्षिण अफ्रीकी बाजार में Rumion नाम से बेच रही है. हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल में बड़े डिजाइन बदलाव और अपडेटेड केबिन मिलेगा. इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट और रिवाइज्ड रियर मिल सकता है. इसमें इनोवा हाइक्रॉस के स्टाइलिंग एलिमेंट भी देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स