Hyundai Santro के सभी वेरिएंट की कीमतें, देखें पूरी लिस्ट; 4.89 लाख रुपये से शुरू है दाम
Hyundai Santro All Variants & Price: हुंडई सैंट्रो देश की सस्ती हैचबैक कारों में आती है. बाजार में इसके कुल 5 वेरिएंट आते हैं. इनमें एक सीएनजी वेरिएंट भी है. जी हां, हुंडई अपनी सैंट्रो को पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ऑप्शन के साथ बेचती है.
Hyundai Santro All Variants Price List: हुंडई सैंट्रो देश की सस्ती हैचबैक कारों में आती है. बाजार में इसके कुल 5 वेरिएंट आते हैं. इनमें एक सीएनजी वेरिएंट भी है. जी हां, हुंडई अपनी सैंट्रो को पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ऑप्शन के साथ बेचती है. इसकी शुरुआती कीमत 489,700 रुपये है, जो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 641,600 रुपये तक जाती है. यह इसके टॉप वेरिएंट की कीमत है, जो सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है. चलिए, सबसे पहले आपको इसके पांचों वेरिएंट्स की कीमतें बताते हैं.
हुंडई सैंट्रो के सभी वेरिएंट्स की कीमतें
1.1 l Epsilon MPI Petrol 5-Speed Manual Santro - Era Exe -------- 489,700 रुपये
1.1 l Epsilon MPI Petrol 5-Speed Manual Santro - Magna -------- 536,200 रुपये
1.1 l Epsilon MPI Petrol 5-Speed Manual Santro - Sportz -------- 572,700 रुपये
1.1 l Epsilon MPI Petrol 5-Speed Manual Santro - Asta -------- 600,700 रुपये
1.1 l Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Santro - Sportz - CNG -------- 641,600 रुपये
हुंडई सैंट्रो का इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. कंपनी इसे सीएनजी किट के साथ भी पेश करती है. कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, इसके साथ ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी है. हुंडई सैंट्रो पेट्रोल पर 20.3 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती है. वहीं, इसका सीएनजी वेरिएंट 30.5 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज दे सकता है. यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में गिनी जाती है.
हुंडई सैंट्रो के फीचर्स
हुंडई सैंट्रो में 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एंड्राएड ऑटो, मिरर लिंक और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर, रियर एसी वेंट्स, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी पोर्ट, इंस्ट्रमेंट क्लस्टर पर एमआईडी, फोल्डिंग रियर सीट और पॉवर विंडो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर