Hyundai Creta को खाने आ रही थी Tata की `काली चिड़िया`, अब खुद का मिट गया नामो निशान!
Tata Blackbird: कुछ समय पहले तक आप टाटा ब्लैकबर्ड का नाम सुन रहे होंगे लेकिन अब इस नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं है. दरअसल, टाटा ने `ब्लैकबर्ड` प्रोजेक्ट को रोक दिया है.
Is Tata Blackbird SUV Coming: कुछ समय पहले तक आप टाटा ब्लैकबर्ड का नाम सुन रहे होंगे लेकिन अब इस नाम की कहीं कोई चर्चा नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि टाटा नई एसयूवी लाने वाली है, जिसका नाम 'ब्लैकबर्ड' (हिंदी में काली चिड़िया) हो सकता है और यह बाजार में हुंडई क्रेटा सहित सी-सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को टक्कर देगी. लेकिन, आपको बता दें कि फिलहाल टाटा का इसे लाने का कोई प्लान नहीं है. टाटा ने 'ब्लैकबर्ड' प्रोजेक्ट को रोक दिया है क्योंकि मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी को लाने के लिए उसने चीनी वाहन निर्माता कंपनी चेरी (Chery) के साथ साझेदारी करने की योजना बनाई थी लेकिन भारत-चीन के बीच बढ़े तनाव के कारण टाटा ने प्लान ड्रॉप कर दिया. इसके साथ ही, ब्लैकबर्ड एसयूवी के लॉन्च किए जाने की बातें भी खत्म हो गईं.
टाटा मोटर्स का प्लान-बी तैयार!
हालांकि, सी-सेगमेंट के लिए टाटा एक नई एसयूवी लाने वाली है क्योंकि वह समझ रही है कि इस सेगमेंट में बहुत पोटेंशियल है. टाटा ने प्लान-बी तैयार कर रखा है, वह नेक्सन वाले X1 प्लेटफॉर्म को मॉडिफाई करके उसपर बेस्ड नई कूपे स्टाइल एसयूवी तैयार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने X1 प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया है. यह एसयूवी Curvv है. इसे इसी साल ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था. Curvv का जो कॉन्सेप्ट वर्जन दिखाया गया था, प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक वैसा ही होगा.
EV और ICE, दोनों वर्जन में लॉन्च होगी Curvv
पहले कंपनी Curvv का ईवी वर्जन लाने की योजना बना रही थी लेकिन बाद में तय किया गया कि इसका ICE वर्जन भी लाया जाएगा. टाटा कर्व को कूपे SUV डिज़ाइन मिलेगा. इसमें टेपरिंग रूफलाइन मिलेगी, जिस कारण रियर सीट पर हेडरूम थोड़ा कम रह सकता है. लेकिन यह फीचर लोडेड कार होगी, इसमें वेंटिलेटेड सीटें, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स होंगे.
टाटा कर्व के इंजन ऑप्शन
इसमें अपग्रेडेड 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140bhp) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है. एसयूवी में डीजल ऑप्शन के तौर पर 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है. इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|